Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व कांग्रेस नेता समेत तीन दिग्गज लोगों ने भाजपा की सदस्यता की ग्रहण

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 03:22 PM (IST)

    वरिष्ठ नेता और तुमकुरु से पूर्व सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा ने सितंबर में कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी। वह 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के एकमात्र मौजूदा सांसद थे जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    सीएम बसवराज बोम्मई ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिलाई सदस्यता

    बेंगलुरु, पीटीआइ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले यहां कि सियासत गर्माती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस के बीच कोल्डवार शुरू हो गया है। इस बीच, गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व नेता समेत कई दिग्गज लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस के पूर्व नेता एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा (S P Muddahanumegowda), अभिनेता से राजनेता बने शशि कुमार और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल कुमार भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील (Nalin Kumar Kateel) की मौजूदगी में उन्हें यहां राज्य मुख्यालय में पार्टी में शामिल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर में कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी

    वरिष्ठ नेता और तुमकुरु से पूर्व सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा ने सितंबर में कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी। वह 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के एकमात्र मौजूदा सांसद थे, जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। कांग्रेस ने राज्य में अपने तत्कालीन गठबंधन सहयोगी जेडी (एस) को तुमकुरु सीट सौंप दी थी।

    यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी समाज को ST दर्जा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अमित शाह को दी बधाई

    कुनिगल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की जाहिर की मंशा

    जेडी (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा तुमकुरु से कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार थे। इस फैसले से नाराज मुद्दाहनुमेगौड़ा ने निर्दलीय के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया था। वहीं, अब मुद्दाहनुमेगौड़ा कुनिगल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर चुके हैं।

    कांग्रेस और जेडी (एस) में भी रह चुके हैं अभिनेता शशि कुमार

    कन्नड़ फिल्म अभिनेता शशि कुमार पूर्व में कांग्रेस और जेडी (एस) दोनों से जुड़े रहे हैं। वहीं, अब शशि कुमार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अभिनेता शशि कुमार 13वीं लोकसभा के सदस्य थे। 1999 में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर चित्रदुर्ग से चुनाव जीता था। जेडी (एस) के टिकट पर होसदुर्गा से 2018 के विधानसभा चुनाव में वह असफल रहे थे।

    यह भी पढ़ें : Assembly Election 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कब होगी वोटिंग, पढ़ें क्या है चुनावी समीकरण

    कोराटागेरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की है उम्मीद

    वहीं, अनिल कुमार ने जुलाई में सेवानिवृत्ति के समय अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद संभाला था। सूत्रों के अनुसार अनिल कुमार, जो एससी समुदाय से हैं। तुमकुरु जिले के कोराटागेरे विधानसभा क्षेत्र से टिकट की उम्मीद कर रहे हैं। इस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर कर रहे हैं।