Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दी इन बड़े नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी
Rajya Sabha Elections राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी के बड़े और दिग्गज नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंप दी है जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला को हरियाणा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

नई दिल्ली, एएनआइ। राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को बड़ी घोषणा करते हुए इस चुनावी मैदान में अपने पर्यवेक्षक (Observer) को उतार दिया है। कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया, पवन कुमार बंसल और टीएस सिंहदेव को राजस्थान के लिए, भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला को हरियाणा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया।
खबर अपडेट की जा रही है-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।