तमिल लेखक नेल्लई कन्नन के खिलाफ FIR दर्ज, मोदी-शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
भाजपा नेताओं का आरोप है कि नेल्लई ने CAA के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण से मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की है। ...और पढ़ें
तिरुनेलवेली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी नेताओं की शिकायतों के आधार पर तमिल लेखक नेल्लई कन्नन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि नेल्लई ने CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिए हैं। लेखक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
बता दें कि 29 दिसंबर को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) के खिलाफ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें नेल्लई कन्नन भी शामिल थे, जिसमें उन्होंने भाषण भी दिया। उनके इसी भाषण को लेकर बवाल खड़ा हो गया और भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। तिरुनेलवेली पुलिस ने इस मामले में लेखक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। नेल्लई के कथित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की तमिल इकाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
भाजपा के प्रदेश महासचिव केएस नरेंद्रन ने डीजीपी से लेखक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना था कि कन्नन की टिप्पणी से राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ है और इससे सांप्रदायिक संघर्ष हो सकता है।इसके अलावा भाजपा ने यह भी आरोप लगाया था कि आधे घंटे से ज्यादा के संबोधन में कन्नन ने असभ्य और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
बता दें कि देशभर में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसमें युवा से लेकर राजनीतिक दल भी शामिल हो गए हैं। वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर एनआरसी और सीएए के विरोध में प्रदर्शन का समर्थन किया है।
ममता बनर्जी पिछले कई दिनों से एनआरसी और सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने इसके विरोध में कहा है कि जब तक मैं जिंदा रहूंगी एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करूंगी और किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं होने दूंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।