Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी आंखें और कान यहीं पर हैं', तमिलनाडु में DMK पर गरजे अमित शाह, कहा- 2026 में बनेगी भाजपा गठबंधन की सरकार

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:10 PM (IST)

    तमिलनाडु में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की डीएमके सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में रहता हूं लेकिन मेरी आंखें और ...और पढ़ें

    Hero Image
    तमिलनाडु में डीएमके पर गरजे अमित शाह (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के महत्वपूर्ण दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने जोरदार भाषण दिया है। उन्होंने कहा कि 2026 में विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में सरकार बनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने भाषण में अमित शाह ने न सिर्फ तमिलनाडु, बल्कि पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनने की बात कही है। उन्होंने कहा, तमिलनाडु के लोग भ्रष्ट डीएमके शासन को उखाड़ फेंकने का इंतजार कर रहे हैं। 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भाजपा का शासन निश्चित है।

    इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं दिल्ली में रहता हूं, लेकिन मेरी आंखें और काम तमिलनाडु पर होती है। गृह मंत्री ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और इसे एक महत्वपूर्व मोड़ बताया।

    भारत का एक्शन

    रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए मोदी सरकार के प्रयास पर जोर देते हुए शाह ने कहा, "जब पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन दागे, तो हमारी प्रतिक्रिया ने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई। हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर तक घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की।"

    उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारत के इस मिशन को तमिलनाडु से बड़े पैमाने पर समर्थन मिला है और उन्होंने कहा कि इससे युवाओं के बीच कावेरी इंजन जैसी स्वदेशी रक्षा परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा शुरू हो गई है।

    DMK पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

    राज्य की डीएमके सरकार पर व्यापक भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री ने कहा, "इस सरकार ने अपने चुनावी वादों में से 10% भी पूरा नहीं किया है। अवैध शराब से होने वाली मौतों से लेकर टीएएसएमएसी में 39 हजार करोड़ रुपये के घोटाले तक, DMK 100% विफल सरकार है।"

    'हमने आयोजन नहीं किया', बेंगलुरु भगदड़ मामले पर CM सिद्दरमैया का बड़ा बयान; किसे ठहराया जिम्मेदार?