'हमने आयोजन नहीं किया', बेंगलुरु भगदड़ मामले पर CM सिद्दरमैया का बड़ा बयान; किसे ठहराया जिम्मेदार?
3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग में मिली RCB को जीत के बाद 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित जश्न समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कर्नाटक सरकार ने कई कड़े फैसले लिए थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग में मिली RCB को जीत के बाद 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित जश्न समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कर्नाटक सरकार ने कई कड़े फैसले लिए थे।
अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भगदड़ मामले पर बयान दिया है और बताया है कि समारोह का आयोजन हमने नहीं किया था, बल्कि कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड ने हमें आमंत्रित किया था।
किसने किया था आमंत्रित?
पिछले सप्ताह बेंगलुरु में मची भगदड़ को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में केवल इसलिए उपस्थित थे, क्योंकि उन्हें आमंत्रित किया गया था और उन्हें बताया गया था राज्यपाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, "KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष आए और उन्होंने मुझे आमंत्रित किया। हमने समारोह का आयोजन नहीं किया, केएससीए ने किया।"
'उन्होंने बताया-राज्यपाल भी आ रहे हैं'
मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा, "उन्होंने मुझे यह भी बताया कि राज्यपाल भी आ रहे हैं, मैं केवल वहां गया था। मुझे इसके अलावा कुछ नहीं पता और मैं तभी गया था जब मुझे आमंत्रित किया गया था। उन्होंने मुझे स्टेडियम में आमंत्रित नहीं किया था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।