Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी बांड 'दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला', राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तीखा हमला; 5 'न्याय' पर डाला जोर

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 06 Apr 2024 11:08 PM (IST)

    केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि चुनावी बांड योजना दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। यहां एक चुन ...और पढ़ें

    Hero Image
    राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तीखा हमला (image: ANI)

    हैदराबाद, पीटीआई। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि चुनावी बांड योजना 'दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला' है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव आयोग में 'अपने लोगों' को बैठा रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने दावा कि भारत में हर दिन लगभग 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज तो माफ कर दिया लेकिन किसानों का एक रुपया भी कर्ज माफ नहीं किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद देश में करोड़ों लोग गरीब हो गए।

    5 न्याय पर डाला जोर

    कांग्रेस के घोषणापत्र में उल्लिखित पांच 'न्याय' पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे केंद्र की सत्ता में आए तो 'किसान न्याय' के माध्यम से कृषि ऋण माफ कर दिए जाएंगे और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका घोषणापत्र भारतीयों की आवाज को दर्शाता है। राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस तेलंगाना के लोगों से की गई अपनी चुनावी गारंटी को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही 30 हजार सरकारी पद भर चुकी है और जल्द ही 50 हजार और भर्तियां करेगी।

    यह भी पढ़ें: घोषणापत्र को अपने चुनाव अभियान का आधार स्तंभ बनाने में जुटी Congress, अलग-अलग भाषाओं में छपवाए 8 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड

    यह भी पढ़ें: कब खत्म होगा अमेठी-रायबरेली से राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी का सस्पेंस? वायनाड में वोटिंग के बाद होगा फैसला