Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं होगी सभी VVPAT पर्चियों की गिनती, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई याचिका

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:44 PM (IST)

    शीर्ष अदालत ने ईवीएम के डाटा का वीवीपैट रिकार्ड के साथ शत-प्रतिशत मिलान करने संबंधी याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा था कि ईवीएम सुरक्षित सरल और उपयोगकर्ता के अनुकूल है। दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले साल 12 अगस्त को शीर्ष अदालत के फैसलों का हवाला दिया था और जैन की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद इसने अपने फैसले की समीक्षा संबंधी याचिका भी खारिज कर दी थी।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट पर्चियों की हाथों से गिनती के लिए निर्देश देने से इनकार कर दिया।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस याचिका की सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें चुनाव आयोग को मतगणना के दौरान मतों की इलेक्ट्रानिक गिनती कराये जाने के अलावा सभी वीवीपैट पर्चियों की हाथों से गिनती के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी। प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ इस मुद्दे पर दिल्ली हाई कोर्ट के 12 अगस्त, 2024 के फैसले के खिलाफ हंस राज जैन की याचिका पर विचार कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष अदालत ने अपील खारिज करते हुए कहा कि हमें दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं मिला। इसलिए विशेष अनुमति याचिका खारिज की जाती है। जस्टिस खन्ना ने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली वाली एक पीठ ने पहले भी इसी तरह के मुद्दे पर फैसला सुनाया था और इस पर बार-बार विचार नहीं किया जा सकता।

    ईवीएम सुरक्षित, सरल, निरापद और उपयोगकर्ता के अनुकूल: सुप्रीम कोर्ट

    शीर्ष अदालत ने ईवीएम के डाटा का वीवीपैट रिकार्ड के साथ शत-प्रतिशत मिलान करने संबंधी याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा था कि ईवीएम सुरक्षित, सरल, निरापद और उपयोगकर्ता के अनुकूल है। दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले साल 12 अगस्त को शीर्ष अदालत के फैसलों का हवाला दिया था और जैन की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद इसने अपने फैसले की समीक्षा संबंधी याचिका भी खारिज कर दी थी।

    जैन ने चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की कि वह भविष्य में वीवीपैट प्रणाली के उपयुक्त प्रोटोटाइप का उपयोग करे, जिसमें प्रिंटर को खुला रखा जाता है और मुद्रित मतपत्र कटकर प्रिंटर से बाहर गिर जाता है। इसमें मतदान केंद्र छोड़ने और पीठासीन अधिकारी को मतपत्र देने से पहले मतदाता उसका सत्यापन कर सकता है।

    वीवीपैट पर्चियों की शत-प्रतिशत गिनती होनी चाहिए: याचिकाकर्ता

    उन्होंने कहा कि कंट्रोल यूनिट द्वारा इलेक्ट्रानिक गिनती के अलावा वीवीपैट पर्चियों की शत-प्रतिशत गिनती होनी चाहिए। चुनाव आयोग ने हाई कोर्ट को सूचित किया था कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) बनाम चुनाव आयोग मामले में शीर्ष अदालत के फैसले में इन बातों का पूरा ध्यान रखा गया है।

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि याचिका में उठाया गया मुद्दा अब प्रासंगिक नहीं रह गया है।

    यह भी पढ़ें: Tariff War: 'पीएम मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे...', भारतीय बाजार में आई गिरावट तो राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा?