महाराष्ट्र में CM कौन? पवार ने कटाया दिल्ली का टिकट, शिंदे बीमार और बेटे ने लिख दी 'मन की बात'
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर मचे घमासान के बीच एकनाथ शिंदे की ओर से एक नया बयान जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि उन्हें गले में संक्रमण हो गया है और वह बीमार हैं। एकनाथ शिंदे ने बीमारी का हवाला देते हुए 2 दिसंबर को निर्धारित सारे कार्यक्रम भी रद कर दिए हैं। इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां और तेज हो गई हैं।
एजेंसी, नई दिल्ली/ मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम के नाम को लेकर पिछले 10 दिन से घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को आए हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है। मुंबई से दिल्ली के बीच हो रही लगातार बैठकों को देखते हुए ये तो तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा लेकिन कौन? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
वहीं, अब एकनाथ शिंदे की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनको थ्रोट इंफेक्शन हुआ है। एकनाथ शिंदे ने बीमारी का हवाला देते हुए 2 दिसंबर को निर्धारित सारे कार्यक्रम भी रद कर दिए हैं।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच सकते हैं।
विभागों को लेकर नेताओं के बीच होगी बैठक- शिरसाट
महाराष्ट्र में मचे घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि महायुति की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोई बाधा नहीं हूं, हमारी (शिवसेना की) कोई मांग नहीं है। इतनी स्पष्टता से बातें कहने के बाद मुझे लगता है कि उन पर आरोप लगाना ठीक नहीं है।
शिरसाट ने आगे कहा, वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे। महायुति में कोई मतभेद नहीं है... मुझे लगता है कि विभागों को लेकर नेताओं - एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच बैठक होगी और सारा भ्रम दूर हो जाएगा।
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena leader Sanjay Shirsat says, "Eknath Shinde has said this in a press conference that Mahayuti govt will be formed. He also said that I am not a hindrance, we (Shiv Sena) don't have any demand. After saying things with this much clarity, I think putting… pic.twitter.com/VsXVx6QPry
— ANI (@ANI) December 2, 2024
एकनाथ सहयोगियों के साथ मिलकर करेंगे काम- मिलिंद देवड़ा
वहीं, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, मैं सबसे पहले महाराष्ट्र की जनता को बताना चाहता हूं कि महायुति को निर्णायक जनादेश देने के लिए उनका धन्यवाद करता हूँ और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि अगले कुछ दिनों में सरकार बन जाएगी। सभी सहयोगियों के बीच बस थोड़ी सी सामंजस्यता है।
#WATCH | Delhi | Shiv Sena MP Milind Deora says, "I would like to inform the people of Maharashtra, firstly, to thank them for giving the Mahayuti a decisive mandate and to assure them that the government will be formed in the next few days. There is just some fine-tuning between… pic.twitter.com/PuDl6jlouc
— ANI (@ANI) December 2, 2024
उन्होंने आगे कहा, सभी सहयोगी एक मजबूत सरकार, स्थिर सरकार बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि मुंबई और महाराष्ट्र आगे बढ़ें। (एकनाथ) शिंदे साहब, मैंने जो देखा है, वह गठबंधन धर्म में विश्वास करते हैं। वे गठबंधन धर्म को कायम रखेंगे और हम सभी सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे। हमारा उद्देश्य महाराष्ट्र की जनता को न्याय दिलाना है, न कि कुर्सी के लिए राजनीति करना।
मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं- श्रीकांत शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी की अटकलों के बीच एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने सोमवार को कहा कि उन्हें "सत्ता में किसी पद की कोई इच्छा नहीं है", उन्होंने कहा कि वह राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं।
श्रीकांत शिंदे ने एक्स पर एक पोस्ट में महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हो रही देरी पर बात करते हुए कहा कि इस बारे में "बहुत सारी अफवाहें हैं"।
मेरे उपमुख्यमंत्री बनने की खबरें हैं अफवाह
श्रीकांत शिंदे ने कहा, कार्यवाहक मुख्यमंत्री माननीय एकनाथ शिंदे अस्वस्थता के कारण दो दिन के लिए गांव गए और आराम किया। इसलिए अफवाहें फैल गईं। पिछले दो दिनों से यह खबर सवालिया निशान के साथ दी जा रही है कि मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा। वास्तव में इसमें कोई सच्चाई नहीं है और मेरे उपमुख्यमंत्री बनने की सभी खबरें निराधार और बेबुनियाद हैं।
मुंबई जाने की जगह एकनाथ शिंदे ठाणे में रूके
बता दें कि सीएम शिंदे के साथ ही उनकी अगुवाई वाली पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली तलब किया था। एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजित पवार ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अमित शाह के आवास पर तीन घंटे तक चली बैठक के बाद तीनों ही नेता उसी रात मुंबई लौट आए थे।
मुंबई में महायुति नेताओं की बैठक होनी थी लेकिन एकनाथ शिंदे सतारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव चले गए और दो दिन वहीं रहे। इसकी वजह से महायुति नेताओं की बैठक में देरी हो रही है।
हालांकि 1 दिसंबर की शाम को ही एकनाथ शिंदे सतारा लौटे लेकिन इस दौरान वे मुख्यमंत्री आवास वर्षा नहीं गए। वर्षा जाने के बजाय एकनाथ शिंदे ठाणे में ही रुके।
यह भी पढ़ें- Maharashtra CM: 'महाराष्ट्र की जनता चाहती है...' क्या बगावती मूड में हैं शिंदे? नए CM के नाम का एलान आज संभव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।