Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra CM: 'महाराष्ट्र की जनता चाहती है...' क्या बगावती मूड में हैं शिंदे? नए CM के नाम का एलान आज संभव

    महाराष्ट्र में महायुति को भारी बहुमत मिलने के बाद भी सीएम के नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद पर उनकी वापसी के लिए एक मजबूत पिच बनाई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। शिंदे ने आगे कहा मैं केवल सीएम नहीं था बल्कि एक आम आदमी हूं।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 02 Dec 2024 08:44 AM (IST)
    Hero Image
    सीएम पद पर वापसी को लेकर एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा (फोटो-एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र बीजेपी ने ऐलान कर दिया है कि नई सरकार 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगी। लेकिन महाराष्ट्र में महायुति को भारी बहुमत मिलने के बाद भी सीएम के नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद पर उनकी वापसी के लिए एक मजबूत पिच बनाई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंदे ने कहा कि मैं जनता का सीएम था। मैं कहता रहा हूं कि मैं केवल सीएम नहीं था बल्कि एक आम आदमी हूं। मैं जनता की समस्याओं और उनके दर्द को समझता हूं और मैंने उन समस्याओं के समाधान की कोशिश की है। जैसा कि मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं ऐसे में लोग मानते हैं कि मुझे सीएम बनना चाहिए।

    मेरे नेतृत्व में चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा गया- शिंदे

    शिंदे ने राज्य में कुछ वर्गों की मांग के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें फिर से पद संभालना चाहिए।उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को यह भी याद दिलाने की कोशिश की कि उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़े गए, हालांकि उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करेगी।

    शिंदे ने आगे कहा, महायुति सरकार ने जिस तरह की सफलता हासिल की है वह अतीत में कभी किसी ने हासिल नहीं की है। विधानसभा चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़े गए थे। मेरे साथ दोनों उपमुख्यमंत्री और अन्य सहयोगी थे। हमने बड़ी जीत हासिल की।

    क्या शिंदे के बेटे श्रीकांत बनेंगे उपमुख्यमंत्री?

    वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, उन्होंने कहा, 'अभी चर्चा चल रही है। मीडिया इस पर चर्चा करता रहता है।हम पहले ही अमित शाह के साथ मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं।' अब तीनों सहयोगी दल एक बैठक करेंगे जहां हम विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

    आज हो सकता नए CM का एलान

    शिंदे सतारा जिले के अपने पैतृक गांव दारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने गुरुवार को शाह से मुलाकात के बाद आखिरी दो दिन बिताए थे। सतारा पहुंचने के बाद, उन्होंने बुखार और गले में दर्द की शिकायत की थी और शनिवार को उन्हें सलाइन लगाई गई थी। बाद में रविवार को वह ठाणे के लिए रवाना हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शिंदे कोई फैसला ले सकते हैं। आज विधायक दल की बैठक है, जहां सीएम को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra: कल होगी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा! शिंदे बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा हमारा काम