Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद सीएम शिंदे के बैग की तलाशी, देखें क्या-क्या निकला

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 05:05 PM (IST)

    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच के बाद निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत इस तरह की जांच की जाती है। विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के हेलीकॉप्टर की जांच पहले भी हुई है। पिछले चुनावों में भी अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के विमान की जांच की गई थी।

    Hero Image
    एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे (File Photo)

    एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत तीन नेताओं के बैग की आज अधिकारियों ने जांच की। यह घटना उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच हुई है। उद्धव ठाकरे के बैग की सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में दो बार जांच की गई थी। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके बैग की भी हुई जांच

    बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई। जबकि, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुणे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बैग की जांच की और चुनाव प्रचार के लिए जाते समय EC के अधिकारियों ने अजीत पवार के बैग की भी जांच की। 

    सीएम शिंदे के बैग की जांच में पानी की बोतल, नींबू पानी, दूध-छाछ और कुछ कपड़े मिले। अजीत पवार के बैग में नमकीन, बिस्कुट, लड्डू और कपड़े मिले, जबकि रामदास अठावले के विमान में कुछ नहीं था।

    कानून का सम्मान करें

    अजीत पवार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज चुनाव प्रचार के लिए जाते समय, चुनाव आयोग ने मेरे बैग और हेलीकॉप्टर की नियमित जांच की। मैंने पूरा सहयोग किया और मेरा मानना ​​है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं। आइए हम सभी कानून का सम्मान करें और हमारे लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करें।

    कैसे शुरू हुआ विवाद?

    बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मंगलवार को चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की फिर जांच की। यह लगातार दूसरा दिन है, जब उनकी पार्टी ने इंटरनेट मीडिया पर चुनाव अधिकारियों द्वारा बैग की जांच के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया।

    वीडियो किया जारी

    सोमवार को उन्होंने कहा था कि यवतमाल जिले के वानी में उनका हेलीकॉप्टर उतरने के बाद अधिकारियों ने बैग की जांच की थी। मंगलवार को उन्होंने कहा कि लातूर में उनकी रैली से पहले उनके हेलीकॉप्टर के औसा पहुंचने के बाद चुनाव अधिकारियों ने इसी तरह की कवायद की। शिवसेना (यूबीटी) ने अपने एक्स हैंडल पर चुनाव अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच का एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उद्धव अपने बैग की जांच करते समय चुनाव अधिकारियों से नाम और उनकी पोस्टिंग पूछते हुए दिख रहे हैं।

    पीएम पर भी लागू हो नियम

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाराष्ट्र यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी आज आ रहे हैं। मैं आपको सोलापुर हवाई अड्डा भेजूंगा। वहां पीएम मोदी के साथ भी ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए। बाद में उन्होंने कहा कि मैं आपसे नाराज नहीं हूं, लेकिन जब नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हों तो उन पर भी यही नियम लागू किया जाना चाहिए। हमें महाराष्ट्र के लिए जीना और मरना चाहिए। अन्य राज्यों के लिए काम नहीं करना चाहिए।