Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह सुनिश्चित हो कि ऐसी घटना दोबारा न हो' राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 04:24 PM (IST)

    दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान सामने आया है। उन्होंने राज्यसभा में अपना बयान दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा ये सभी का दायित्व बनता है कि ऐसी घटना दोबारा न हो लापरवाही हुई है। शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि कोचिंग सेंटर को विनियमित करने के लिए जनवरी में दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

    Hero Image
    दिल्ली में छात्रों की मौत पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली में एक IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के मामले पर संसद में भी चर्चा हुई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में इस मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, 27 जुलाई को जो घटना हुई, हम उस पर जितना भी खेद प्रकट कर लें, इससे कोई भरपाई नहीं होने वाली, पीड़ित परिवार के प्रति मेरी श्रंद्धाजलि है। उन्होंने कहा, हम सरकार में है, कोचिंग सेंटर के बारे में कुछ जिम्मेदारी हमारी भी बनती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, ये सभी का दायित्व बनता है कि ऐसी घटना दोबारा न हो, लापरवाही हुई है। जब जवाबदेही तय होगी तभी समाधान निकलेगा। यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो।

    कोचिंग सेंटरों को जारी किए गए थे दिशा-निर्देश

    शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा,  पिछले कुछ सालों से कोचिंग सेंटर की व्यवस्था कैसे होनी चाहिए, कोचिंग सेंटरों पर विस्तृत दिशा-निर्देश जनवरी 2024 में सभी राज्यों को जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान, बिहार और गोवा सहित कुछ राज्यों के पास इन मुद्दों के समाधान के लिए अपने स्वयं के नियम हैं।

    बीजेपी के पार्षदों ने सदन में किया विरोध प्रदर्शन

    राजेंद्र नगर के कोचिंग में यूपीएससी के तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले को लेकर बीजेपी के पार्षदों ने सदन में विरोध प्रदर्शन किया। सभी पार्षद तख्तियों के साथ सदन पहुंचे थे। कई पार्षदों ने काले कपड़े भी लहराए। पार्षदों के प्रदर्शन को देखते हुए सदन की कार्यवाही को फिलहाल स्थगित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: 'महाभारत में अभिमन्यु जिस चक्रव्यूह में फंसा, वही अब हिंदुस्तान के साथ', बजट को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी; भाषण की बड़ी बातें