'यह सुनिश्चित हो कि ऐसी घटना दोबारा न हो' राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान सामने आया है। उन्होंने राज्यसभा में अपना बयान दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा ये सभी का दायित्व बनता है कि ऐसी घटना दोबारा न हो लापरवाही हुई है। शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि कोचिंग सेंटर को विनियमित करने के लिए जनवरी में दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली में एक IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के मामले पर संसद में भी चर्चा हुई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में इस मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, 27 जुलाई को जो घटना हुई, हम उस पर जितना भी खेद प्रकट कर लें, इससे कोई भरपाई नहीं होने वाली, पीड़ित परिवार के प्रति मेरी श्रंद्धाजलि है। उन्होंने कहा, हम सरकार में है, कोचिंग सेंटर के बारे में कुछ जिम्मेदारी हमारी भी बनती है।
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, ये सभी का दायित्व बनता है कि ऐसी घटना दोबारा न हो, लापरवाही हुई है। जब जवाबदेही तय होगी तभी समाधान निकलेगा। यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो।
#WATCH | Union Education Minister Dharmendra Pradhan in Rajya Sabha speaks on the incident of death of 3 UPSC aspirants in Delhi
"...There was negligence. Only when accountability is fixed, there will be a solution...It is our responsibility to ensure that such an incident is… pic.twitter.com/PTE3ghhe8n
— ANI (@ANI) July 29, 2024
कोचिंग सेंटरों को जारी किए गए थे दिशा-निर्देश
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा, पिछले कुछ सालों से कोचिंग सेंटर की व्यवस्था कैसे होनी चाहिए, कोचिंग सेंटरों पर विस्तृत दिशा-निर्देश जनवरी 2024 में सभी राज्यों को जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान, बिहार और गोवा सहित कुछ राज्यों के पास इन मुद्दों के समाधान के लिए अपने स्वयं के नियम हैं।
बीजेपी के पार्षदों ने सदन में किया विरोध प्रदर्शन
राजेंद्र नगर के कोचिंग में यूपीएससी के तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले को लेकर बीजेपी के पार्षदों ने सदन में विरोध प्रदर्शन किया। सभी पार्षद तख्तियों के साथ सदन पहुंचे थे। कई पार्षदों ने काले कपड़े भी लहराए। पार्षदों के प्रदर्शन को देखते हुए सदन की कार्यवाही को फिलहाल स्थगित कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।