'सनातन का अपमान कर लोगों की भावनाएं आहत कर रही DMK', तमिलनाडु में अमित शाह ने सत्तारूढ़ दल पर बोला हमला
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर सनातन धर्म का अपमान करके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और लोगों से 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में इस पार्टी को सबक सिखाने का आह्वान किया। रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर मोदी सरकार भारत माता की जय और एक बार फिर पोन्नार के नारे लगाए।

पीटीआई, नागरकोइल (तमिलनाडु)। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर सनातन धर्म का अपमान करके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और लोगों से 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में इस पार्टी को सबक सिखाने का आह्वान किया।
द्रमुक ने की प्राण प्रतिष्ठा पर अशोभनीय टिप्पणीः शाह
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि द्रमुक ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर अशोभनीय टिप्पणी की। शाह ने पार्टी उम्मीदवार पोन राधाकृष्णन (पोन्नार) के समर्थन में कन्याकुमारी लोकसभा क्षेत्र में एक मेगा रोड शो में कहा कि एक तरफ द्रमुक जन भावनाओं को आहत करती है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सभी का सम्मान करती है और एकता में विश्वास करती है।
देश को प्रगति के पथ पर ले जा रहे पीएम मोदीः गृह मंत्री
शाह ने अपने प्रचार वाहन से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ सरकार पर निशाना साधने से पहले भगवान राम का नाम लिया। रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने ''एक बार फिर मोदी सरकार'', ''भारत माता की जय'' और ''एक बार फिर पोन्नार'' के नारे लगाए। शाह ने कहा कि मोदी देश को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं।
द्रमुक और अन्नाद्रमुक पर साधा निशाना
उन्होंने भाजपा के 400 सीट से अधिक हासिल करने के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा कि तमिलनाडु में लोग चार सौ पार का नारा लगा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि द्रमुक और अन्नाद्रमुक के भ्रष्टाचार ने तमिलनाडु को प्रभावित किया है और लोगों से राज्य को इन भ्रष्ट पार्टियों से बचाने और अभूतपूर्व परिवर्तन के लिए भाजपा को चुनने का आह्वान किया।
लोगों से की ये अपील
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में हमारी मदद करें। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को भाजपा का समर्थन करके विकास और समृद्धि को अपनाना चाहिए और दावा किया कि मोदी तमिल संस्कृति, तमिल और तमिल गौरव को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।