Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक कांग्रेस में फिर 'नाटक', डीके शिवकुमार का प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने से इनकार; हाईकमान के सामने रख दी ये मांग

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 08:12 AM (IST)

    सीएम सिद्दरमैया गुट के नेता डीके शिवकुमार को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना चाहते हैं। उनका तर्क है कि एक व्यक्ति को एक ही पद मिलना चाहिए। डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। मगर अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान शिवकुमार ने हाईकमान को स्पष्ट बता दिया है कि वे प्रदेश अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ेंगे। हाईकमान ने भी अभी उनका समर्थन किया है।

    Hero Image
    कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार। ( फाइल फोटो )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी कलह थमती नहीं दिख रही है। राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। हाल ही में शिवकुमार दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा से बेंगलुरु लौटे हैं। माना जा रहा है कि शिवकुमार के इस कदम ने कर्नाटक में सियासी लड़ाई तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी आलाकमान ने किया समर्थन

    सीएम सिद्दरमैया के गुट के लोग डीके शिवकुमार को हटाने की मांग उठा रहे हैं। उनका कहना है कि एक व्यक्ति को एक ही पद मिलना चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दिल्ली में डीके शिवकुमार ने पार्टी आलाकमान को बता चुके हैं कि सीएम पद का आश्वासन नहीं मिलने तक वे प्रदेश अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ेंगे। इस पर हाईकमान ने फिलहाल उनका समर्थन करने की बात कही है।

    सिद्दरमैया गुट को मिला ये मैसेज

    अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पार्टी हाईकमान ने सिद्दरमैया और उनके गुट के मंत्रियों को बता दिया है कि जिला और तालुक पंचायत चुनाव तक कर्नाटक राज्य कांग्रेस इकाई में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। इससे साफ है कि डीके शिवकुमार अभी प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।

    भाजपा महंगाई की पितामह: डीके शिवकुमार

    उधर, कर्नाटक में महंगाई के खिलाफ भाजपा के विरोध प्रदर्शन का डीके शिवकुमार ने आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई की पितामह है। तर्क दिया है कि दूध के दाम बढ़ाने से किसानों को फायदा होगा।

    कृष्णा नदी जल मुद्दे पर बैठक बुलाने की मांग

    दिल्ली दौरे पर शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने सिंचाई और नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कृष्णा नदी जल मुद्दे पर महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की बैठक बुलाने पर सहमति जताई है। हम जानते हैं कि कावेरी जल मुद्दे पर तमिलनाडु सहयोग नहीं करेगा और अब केवल न्यायालय ही एकमात्र रास्ता है।

    महंगाई के खिलाफ भाजपा मुखर

    कर्नाटक भाजपा ने दूध, डीजल, पेट्रोल, कचरा उपकर और बढ़ती कीमत पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 3 अप्रैल को कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कांग्रेस सरकार की नीतियों, मंहगाई और जनता पर लगाए गए टैक्स की तीखी आलोचना की थी। सीटी रवि समेत कर्नाटक भाजपा के नेताओं ने बेंगलुरु में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

    (एजेंसी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की घट जाएगी शक्ति! अभी कितनी हैं संपत्ति; कानून बना तो सरकार के हाथ में क्या-क्या जाएगा?

    यह भी पढ़ें: ट्रंप और मस्क का हिला सिंहासन? वाशिंगटन की सड़कों पर उतरे हजारों लोग; अमेरिकी सरकार की नीतियों का कर रहे विरोध

    comedy show banner
    comedy show banner