Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP और कांग्रेस मिलकर लड़ती चुनाव तो बदल जाता पूरा खेल , इन 10 सीटों पर दिखा गठबंधन न करने का सीधा असर

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 05:17 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Election Result Live दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना शुरू हो गया है। केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे हार गए हैं। हालांकि आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि 10 ऐसी सीटें हैं जहां अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ती तो परिणाम कुछ और हो सकते थे।

    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आप को शिकस्त दी। (फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Election Result 2025। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) ने आप को करारी शिकस्त दी है। 27 साल का सूखा समाप्त करते हुए भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बना ली है।

    राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने न सिर्फ 'एकला चलो' की राह अपनाई बल्कि चुनावी कैंपेन में दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ खूब हमले बोले। आप-कांग्रेस के गठबंधन न करने से भाजपा को जबरदस्त फायदा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के 10 ऐसी सीटें हैं, जहां आप और कांग्रेस के गठबंधन न करने का सीधा असर दिखा है।

    इन सीटों पर दिखा जबरदस्त असर

    बता दें कि चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कई विपक्षी नेताओं ने भी यह बात स्वीकार किया कि आप और कांग्रेस के एक साथ चुनाव न लड़ने पर भाजपा ने दिल्ली में बाजी मार ली।

    चुनाव परिणाम सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट किया।

    आप और कांग्रेस के साथ चुनाव न लड़ने पर विपक्षी नेताओं ने कसा तंज

    एक्स पर 'महाभारत' सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ इतना लिखा, 'और लड़ो आपस में! उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर है।

    शिवाजी और सीपीआई (एम) नेता वी श्रीनिवास राव ने विजयवाड़ा में कहा कि अगर आप और कांग्रेस एक साथ होते, तो यह एक अलग परिदृश्य होता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Chunav Result 2025 LIVE: जीत पर क्या बोले PM मोदी? CM आतिशी के सामने हूटिंग; BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे