Vice Presidential Election Result: सीपी राधाकृष्णन बनेंगे देश के 15वें उपराष्ट्रपति, मिले 452 वोट; PM मोदी ने दी जीत की बधाई
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की है। उन्हें 452 वोट मिले जबकि इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। कुल 767 सांसदों ने मतदान किया जिसमें से 15 वोट रद्द हो गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को उनकी जीत पर बधाई दी है। सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले। वहीं इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी (B. Sudarshan Reddy) को 300 वोट मिले। इस बड़ी जीत के साथ सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे।
9 सितंबर को संपन्न हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 सांसदों ने वोट डाला। इन 767 वोटों में से 15 वोट रद हो गए।
सीपी राधाकृष्णन को मिले 452 वोट
राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन के दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।
भारत के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन
- उपराष्ट्रपति चुनाव में 767 सांसदों ने डाला वोट
- 767 में से 15 वोट रद हुए
- NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को मिले 452 वोट
- इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट
यह भी पढ़ें- Vice President Election 2025 LIVE: सीपी राधाकृष्णन बनेंगे नए उपराष्ट्रपति, मिले 452 वोट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।