Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सारी हदें पार हो गई...', पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर सियासी संग्राम; कांग्रेस पर बीजेपी ने साधा निशाना

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:22 AM (IST)

    बिहार में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान इंडी गठबंधन के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली देने का मामला सामने आया था। इसके बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई वीडियो शेयर किया जिस पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर सियासी संग्राम। (फाइल फोटो:PTI)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में हाल के दिनों में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने वोट अधिकार यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान इंडी गठबंधन के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दे दी गई। इस विवाद के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई जेनेरेटेड वीडियो शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो पर बीजेपी आगबबूला हो गई है। बीजेपी ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को निशाना बनाने के कांग्रेस के नए प्रयास की जमकर आलोचना की है। इसके साथ बीजेपी ने कांग्रेस पर सारी हदें पार कर जाने का भी आरोप मढ़ा है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस के स्तर को पूरी तरीके से गिरा दिया है।

    कांग्रेस पर बीजेपी ने साधा निशाना

    बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान कर रही है। यह अब गांधी की कांग्रेस नहीं रही; यह गालियों की कांग्रेस बन गई है।

    वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां का अपमान जारी रखे हुए है। बिहार की जनता बिहार की माताओं और बहनों का नजाक उड़ाने वाली राजद और कांग्रेस को करारा जवाब देगी!

    उन्होंने कहा कि यह न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह देखना घिनौना भी है कि एक पार्टी भारत के गरीबों से इतनी नफरत करती है! कांग्रेस महिला विरोधी है और देश के गरीबों से नफरत करती है।

    कैसे शुरू हुआ विवाद?

    गौरतलब है कि अगस्त महीने के अंत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रही थी। इस वीडियो में कुछ युवाओं ने इंडी गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां को कथित तौर पर गाली देते हुए नजर आए थे। इसके बाद बीजेपी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था।

    पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर बोला था तीखा हमला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला था। बिहार में महिला उद्यमियों के लिए एक योजना के शुभारंभ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं। कुछ समय पहले, 100 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद, उन्होंने हम सबको छोड़ दिया। मेरी मां को राजद-कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियां दी गईं। यह बेहद दुखद, पीड़ादायक और व्यथित करने वाला है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता के सामने मेरी मां को गाली देने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि मोदी आपको एक बार माफ कर दें, लेकिन बिहार और भारत की धरती ने कभी किसी मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: 'युवाओं को भड़का रहे', नेपाल हिंसा पर बयान देकर फंसे संजय राउत, इस नेता दर्ज कराया केस

    यह भी पढ़ें: बिहार में 2020 की गलती नहीं दोहराएगी कांग्रेस, सीट बंटवारे को लेकर अलर्ट हुए सीनियर नेता