बुनकर सम्मेलनों व यात्रा के जरिये अल्पसंख्यकों को जोड़ने चली कांग्रेस, लोकसभा चुनाव की भी तैयारियों में जुटी
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए भी रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है। अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय दलों के पाले में जा खड़े हुए अल्पसंख्यक वर्ग को देशभर में अपने साथ जोड़ने के लिए पार्टी ने मेगा प्लान तैयार किया है। भारत जोड़ो सम्मेलनों की शुरुआत कर चुका कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अब सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का रुख करने वाला है।

नई दिल्ली, जितेंद्र शर्मा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए भी रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है। अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय दलों के पाले में जा खड़े हुए अल्पसंख्यक वर्ग को देशभर में अपने साथ जोड़ने के लिए पार्टी ने मेगा प्लान तैयार किया है। भारत जोड़ो सम्मेलनों की शुरुआत कर चुका कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अब सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का रुख करने वाला है।
मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से हटाने की मंशा
यहां बुनकर सम्मेलनों के साथ ही गाजीपुर से गाजियाबाद तक 80 लोकसभा क्षेत्रों में यात्रा निकालने की तैयारी है। मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से हटाने की मंशा से कांग्रेस ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (आइएनडीआइए) बनाया है। इन दलों के बीच देशभर में भाजपा के खिलाफ विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी को उतारने की रणनीति पर सहमति बनी है। अभी सीटों के बंटवारे तक बात नहीं पहुंची है, लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने सभी सीटों के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने देशभर के लिए बनाया कार्यक्रम
खास तौर पर पुराने वोटबैंक मुस्लिम वर्ग को अपने साथ फिर से जोड़ने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने देशभर के लिए कार्यक्रम बनाया है। इसमें भी 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस का विशेष प्लान है। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारत जोड़ो सम्मेलन शुरू कर दिए गए हैं।
देशभर में होने हैं सौ कार्यक्रम
ऐसे कुल सौ कार्यक्रम देशभर में होने हैं, जिनमें 15 हो चुके हैं। चूंकि, उत्तर प्रदेश में बुनकरों की संख्या काफी है, इसलिए अल्पसंख्यक विभाग वहां 20 से 25 बुनकर सम्मेलन करेगा। इसकी शुरुआत संभवत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ही की जाएगी। इन सम्मेलनों के जरिए बुनकरों की समस्याओं को उठाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के लिए अलग से एक यात्रा भी अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने के लिए प्रस्तावित की गई है।
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: पूरे देश में भाजपा कर रही है NDA का नेतृत्व, AIADMK के गठबंधन छोड़ने पर बोले अन्नामलाई
क्या है योजना ?
यह यात्रा गाजीपुर से गाजियाबाद और बुंदेलखंड से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक, यानी कि सभी 80 संसदीय क्षेत्रों से होकर निकालने की योजना है। इमरान ने बताया कि यात्रा वाहनों से निकलेगी या पदयात्रा होगी, यह अभी तय नहीं है। योजना यह है कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी कुछ स्थानों पर शामिल हों। गठबंधन के बावजूद 80 सीटों पर तैयारी के प्रश्न पर अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इन सीटों पर कांग्रेस कार्यक्रम कर रही है, दावेदारी नहीं। जहां कांग्रेस लड़ेगी, वहां कांग्रेस और जहां गठबंधन के दूसरे सहयोगी चुनाव लड़ेंगे, वहां उन्हें मदद मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।