Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने मायावती के आरोपों को किया खारिज, याद दिलाया BJP के साथ हाथ मिलाने का इतिहास

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 10:00 PM (IST)

    राजस्थान में बसपा के सभी छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर मायावती के तीखे प्रहार का जवाब देते हुए पार्टी ने यह ताल ठोकी।

    कांग्रेस ने मायावती के आरोपों को किया खारिज, याद दिलाया BJP के साथ हाथ मिलाने का इतिहास

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। बसपा सुप्रीमो मायावती की लगाए गए धोखेबाजी और विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रहने के आरोपों को कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है। इतनी ही नहीं माया के समय-समय पर भाजपा के साथ हाथ मिलाने के इतिहास की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि पूरे देश में भाजपा से सीधी लड़ाई लड़ने का दम केवल कांग्रेस में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में बसपा के सभी छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर मायावती के तीखे प्रहार का जवाब देते हुए पार्टी ने यह ताल ठोकी। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि विपक्ष की भूमिका में नाकाम रहने का माया का आरोप गलत है क्योंकि पांच साल में संसद से सड़क तक सशक्त विपक्ष की भूमिका कांग्रेस ने बखूबी निभाई है। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे आंख में आंख डालकर लड़ाई अगर किसी ने लड़ी तो वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी थे।

    बसपा प्रमुख पर परोक्ष निशाना साधते हुए माकन ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी फिरकापरस्त ताकतों से समझौता नहीं किया। विपक्ष की भूमिका दमदारी से निभाने की वजह से ही कांग्रेस के नेता भाजपा की आंखों में खटकते हैं और इसीलिए सरकार हमारे नेताओं को तंग कर रही है।