Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'DDLJ नीति अपना रही केंद्र सरकार', कांग्रेस ने चीन को लेकर दागे सवाल; SC से राहुल गांधी को लगी फटकार पर क्या कहा?

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:48 PM (IST)

    कांग्रेस ने गलवान घाटी संघर्ष को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं। पार्टी ने डीडीएलजे नीति अपनाने और चीन के साथ सीमा पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया है। जयराम रमेश ने पूछा कि क्या भारतीय सैनिकों को पेट्रोलिंग प्वाइंट्स तक जाने के लिए चीन की मंजूरी लेनी पड़ती है? कांग्रेस ने चीन से बढ़ते व्यापार और कमजोर विदेश नीति को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है।

    Hero Image
    गलवान संघर्ष पर कांग्रेस का मोदी सरकार से सवाल (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुए संघर्ष को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल किए हैं। कांग्रेस का कहना है कि उस संघर्ष के बाद हर देशभक्त भारतीय यह जानना चाहता है कि चीन के साथ हमारी सीमा पर क्या हो रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने 'DDLJ नीति' की बात करते हुए कहा कि सरकार डीडीएलजे नीति यानी डिनाई, डिस्ट्रैक्ट, लाई और जस्टिफाई वाली नीति अपना रही है और सच्चाई को छिपा रही है।

    SC से राहुल गांधी को लगी फटकार

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सेना के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान पर फटकार लगाई है। यह बयान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था। हालांकि, कोर्ट ने लखनऊ कोर्ट में उनके खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

    सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी ने पूछा, आपको कैसे पता कि चीन ने 2 हजार वर्ग किमी भारतीय जमीन पर कब्जा किया है? क्या आप वहां थे? आपके पास कोई ठोस सबूत है?

    कांग्रेस का सरकार से सवाल

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सरकार से कई तीखे सवाल पूछे हैं:-

    • पहला सवाल- 15 जून 2020 को गलवान में 20 भारतीय जवानों की शहादत के चार दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा- न कोई घुसा है, न कोई घुसा हुआ है?
    • दूसरा सवाल- क्या 21 अक्टूबर 2024 को हुआ वापसी समझौता अप्रैल 2020 की स्थिति में हमें वापस ले गया?
    • तीसरा सवाल- क्या अब भारतीय सैनिकों को पेट्रोलिंग प्वाइंट्स तक जाने के लिए चीन की मंजूरी लेनी पड़ती है?
    • चौथा सवाल- क्या भारत ने सीमा पर अपनी पकड़ खो दी है?

    जयराम रमेश ने कहा कि गलवान, हॉट स्प्रिंग और पैंगोंग झील क्षेत्र में जो बफर जोन बने हैं, वे भारत के दावे की सीमा में ही आते हैं। क्या इससे भारतीय गश्त रोक दी गई है? उन्होंने कहा कि 2020 में खबरें थी कि चीन ने लद्दाख में 1 हजार वर्ग किमी इलाका अपने कब्जे में ले लिया है, जिसमें से 900 वर्ग किमी डेपसांग में है।

    जयराम रमेश ने सवाल पूछा कि क्या लद्दाख के एसपी ने पुलिस सम्मेलन में एक रिपोर्ट नहीं थी कि भार ने 65 में से 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट्स तक पहुंच खो दी है? चीन से बढ़ता व्यापार, क्या यही वजह है?

    कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि चीन से भारत का व्यापार घाटा लगातार बढ़ रहा है। यहां देखें कांग्रेस के आरोप...

    • पहला आरोप- साल 2024-25 में भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 99.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।
    • दूसरा आरोप- इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी, दवाइयों और टेलिकॉम के क्षेत्र में भारत काफी हद तक चीन पर निर्भर हो गया है।
    • तीसरा आरोप- क्या मोदी सरकार एक ऐसे चीन के साथ सामान्य रिश्ते बना रही है जो ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की मदद कर रहा था?

    कांग्रेस का सीधा आरोप

    कांग्रेस ने दावा किया है कि मोदी सरकार कमजोर विदेश नीति और चीन के प्रति नरम रवैया की वजह से देश को 1962 के बाद सबसे बड़ा इलाकाई नुकसान झेलना पड़ा है। पार्टी ने कहाकि सरकार ने सुरक्षा से ज्यादा अर्थव्यवस्था को तरजीह दी है और चीन से डर के कारण स्थिति सामान्य दिखाने की कोशिश की जा रही है।

    'हेलमेट पहने स्कूटी से आया और...', दिल्ली में चेन स्नैचिंग के बाद महिला सांसद का छलका दर्द, शाह को सुनाई आपबीती