Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हेलमेट पहने स्कूटी से आया और...', दिल्ली में चेन स्नैचिंग के बाद महिला सांसद का छलका दर्द, शाह को सुनाई आपबीती

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    Tamil Nadu MP Chain Snatching Case दिल्ली में संसद सत्र के दौरान तमिलनाडु की सांसद आर. सुधा चाणक्यपुरी में चेन झपटमारी का शिकार हो गईं। सुबह की सैर पर निकलीं सुधा के गले से एक बदमाश ने चेन छीन ली। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी और दिल्ली में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए।

    Hero Image
    तमिलनाडु की सांसद आर.सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के चलते राजधानी दिल्ली में सांसदों का जमावड़ा लगा है। दक्षिणी दिल्ली में मौजूद चाणक्यपुरी को राजधानी का हाई सिक्योरिटी जोन कहा जाता है। मगर, आज सुबह इसी जगह पर मॉर्निंग वॉक करते हुए तमिलनाडु की महिला सांसद चेन स्नैचिंग का शिकार हो गई। एक शख्स ने दिनदहाड़े उनके गले से चेन खींची और मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में चेन झपटमारी का शिकार हुई लोकसभा सांसद आर. सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं। वहीं, अब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपनी आपबीती सुनाई है।

    यह भी पढ़ें- 'एक सच्चा भारतीय कभी ऐसा नहीं कहेगा...', चीन को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

    गृह मंत्री से क्या बोलीं महिला सांसद?

    आर.सुधा ने गृह मंत्री को लिखे खत में कहा, "कई सांसदों को अभी तक आवास नहीं मिला है और मैं भी उन्हीं में से एक हूं। मैं तमिलनाडु भवन में रुकी हूं और रोज सुबह मॉर्निंग वॉक करने जाती हूं। आज सुबह भी मैं एक राज्यसभा महिला सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक पर गई थी, तभी किसी ने मेरी चेन छीन ली।"

    आर.सुधा ने चिट्ठी में लिखा-

    सुबह लगभग 6:15 से 6:20 के बीच की बात है। हम पोलैंड दूतावाज के गेट नंबर 3-4 के पास थे। तभी एक हेलमेट पहने हुए एक शख्स स्कूटी चलाते हुए मेरे पास आया और उसने मेरे गले से चेन खींच ली। इस दौरान न सिर्फ मेरे गले में चोट आई बल्कि हाथापाई के दौरान मुझे चोटें भी लगीं।

    आरोपी का चेहरा ढका था: सुधा

    आर. सुधा ने गृह मंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए कहा, "आरोपी का चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था। ऐसे में मैं उसे पहचान नहीं पाई। हमने दिल्ली पुलिस को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने लिखित शिकायत करने का सुझाव दिया।"

    महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल

    अमित शाह को लिखी चिट्ठी में उन्होंने दिल्ली में महिला सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं। आर.सुधा का कहना है कि जब चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो वो कहां सुरक्षित महसूस करेंगी? मेरी सोने की चेन 4 ग्राम से ज्यादा की थी। इस घटना के बाद से मैं सदमे में हूं। आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाए।

    दिल्ली पुलिस की 10 टीमें जांच में जुटी

    सांसद पर हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया है, जो पूरे इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साथ ही तमिलनाडु भवन के आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- 'आप विपक्ष के नेता हैं, फिर भी संसद में...', Rahul Gandhi को चीन के सवाल पर फटकार लेकिन राहत भी; SC ने पूछे कड़े सवाल