Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक सच्चा भारतीय कभी ऐसा नहीं कहेगा...', चीन को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने सेना पर टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने उनसे स्पष्ट रूप से पूछा कि उन्हें कैसे पता कि चीन ने भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि अगर राहुल गांधी सच्चे भारतीय हैं तो उन्हें सेना के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।

    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी। फाइल फोटो

    एजेंसी, नई दिल्ली। सेना पर टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को तगड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से दो टूक शब्दों में सवाल पूछा कि आपको कैसे पता चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो सेना के बारे में आपको ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकी निकले पाकिस्तानी, एक सबूत ने खोली पहलगाम हमलावरों की पूरी कुंडली

    सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा-

    आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है? इस जानकारी का स्रोत क्या है? क्या आपके पास कोई ठोस सबूत है? अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए।

    संसद में क्यों नहीं पूछते? 

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "जब सीमा पर विवाद चल रहा हो तो क्या ऐसी बातें करनी चाहिए? आप संसद में इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाते हैं?"

    अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा राहुल का पक्ष

    सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी का पक्ष रखते हुए कहा, "अगर वो (राहुल गांधी) कुछ कह ही नहीं सकते, तो उनके नेता प्रतिपक्ष होने का फायदा क्या है?" इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "वो यह सवाल संसद में क्यों नहीं पूछते? सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणियां क्यों करते हैं?"

    क्या है पूरा मामला?

    बता दें कि 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। गलवान में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुए तनाव के बाद राहुल गांधी ने कहा था, "लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में क्या-क्या पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई पर एक बार भी सवाल नहीं पूछेंगे?" साथ ही राहुल ने चीन के द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जे का भी दावा किया था।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के आतंकी के जनाजे में हाई वोल्टेज ड्रामा, लश्कर के कमांडर को लोगों ने खदेड़ा