Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी एंट्री, आज सूरत और नर्मदा में करेंगे जनसभा

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 08:52 AM (IST)

    Gujarat Assembly Election गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दो दिनों के लिए गुजरात आएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष 26 और 28 नवंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। गुजरात के सूरत और नर्मदा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

    Hero Image
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुजरात दौरे पर (फाइल फोटो/एएनआई)

    गांधीनगर (गुजरात), एजेंसी। Mallikarjun Kharge Gujarat Visit कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) राज्य विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को दक्षिण गुजरात के दो जिलों में चुनाव प्रचार के लिए तैयार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष 26 और 28 नवंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरत और नर्मदा में करेंगे जनसभा को संबोधित

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सूरत के ओलपाड और नर्मदा के देदियापाड़ा जिलों में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली सूरत जिले के ओलपाड में दोपहर तीन बजे और नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में शाम चार बजकर 45 मिनट पर होनी है।

    1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होगा मतदान 

    गौरतलब है कि कांग्रेस नेता इमराम प्रतापगढ़ी भी शनिवार को मांगरोल में एक जनसभा और अमरेली में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गुजरात, जिसमें 182 विधानसभा क्षेत्र हैं, 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

    वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी, जो हिमाचल प्रदेश के परिणाम की तारीख के साथ आएगी।

    यह भी पढ़ें- गुजरात चुनावों में पैसों की कमी से जूझ रहे कांग्रेसी उम्मीदवार, क्राउड फंडिंग के जरिए धनराशि जुटाने की कवायद

    यह भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: आप की सरकार बनी तो गुजरात में लागू करेंगे ‘पुरानी पेंशन योजना’: राघव चड्ढा