Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election 2022: आप की सरकार बनी तो गुजरात में लागू करेंगे ‘पुरानी पेंशन योजना’: राघव चड्ढा

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 05:04 PM (IST)

    मीडिया को संबोधित करते हुए राघव ने कहा कि गुजरात में सारे सरकारी कर्मचारियों की एक बहुत बड़ी मांग रही है की ‘पुरानी पेंशन योजना’ को गुजरात में बहाल किया जाए। इस मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने एक बहुत बड़ा आंदोलन गुजरात की सड़कों पर लड़ा है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद एवं गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा की फाइल फोटो।

    अहमदाबाद, जेएनेनएन। गुजरात विधानसभा के चुनावी रण में जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद एवं गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा लगातार गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को राघव ने अहमदाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर तीखा हमला किया। इसके अलावा राघव ने यह भी बताया कि अगर 8 दिसंबर को आम आदमी पार्टी, गुजरात में फतह हासिल कर लेती है तो गुजरात में एक बार फिर ‘पुरानी पेंशन योजना’ को लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप की सरकार बनी तो सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन योजना

    मीडिया को संबोधित करते हुए राघव ने कहा कि गुजरात में सारे सरकारी कर्मचारियों की एक बहुत बड़ी मांग रही है की ‘पुरानी पेंशन योजना’ को गुजरात में बहाल किया जाए। इस मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने एक बहुत बड़ा आंदोलन गुजरात की सड़कों पर लड़ा है। उस आंदोलन की आवाज को भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी नेताओं तक पहुंचाने की बहुत कोशिश की गई है। लेकिन भाजपा वालों ने इन सरकारी कर्मचारियों की एक नहीं सुनी।

    राघव ने आगे कहा, 'आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी ने यह वादा किया है कि जब गुजरात में 8 दिसंबर 2022 को आम आदमी पार्टी की झाड़ू वाली सरकार बनेगी, तब गुजरात में आम आदमी पार्टी तमाम सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ को फिर से गुजरात में लागू करेंगे। बता दें कि भाजपा की तरह यह वादा सिर्फ जुमला नहीं है, यह अरविंद केजरीवाल जी की गारंटी है।'

    पंजाब में हमनें जो वादा किया, वो पूरा किया: राघव चड्ढा

    राघव ने आगे कहा, 'पंजाब में भी हमने चुनाव के दौरान यह वादा किया था कि हम ‘पुरानी पेंशन योजना’ लागू करेंगे और हमने पंजाब में वह करके भी दिखाया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने सिर्फ 7 महीने ही हुए हैं फिर भी हमने वहां सारे सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ लागू कर दी है। यानी कि हमने जो वादा किया, वह हमने पूरा किया। और इसी वजह से हम गुजरात में आकर डंके की चोट पर यह कहते हैं कि जब गुजरात में 8 दिसंबर को आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो आम आदमी पार्टी गुजरात में भी तमाम कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ को बहाल करेगी।'

    उन्होंने यह भी कहा कि ‘नई पेंशन योजना’ सरकारी कर्मचारियों के लिए घाटे का सौदा है। मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि ‘नई पेंशन योजना’ को लागू करने वाली भाजपा ही थी। जब 2002-2003 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, तब उन्होंने ‘नई पेंशन योजना’ सरकारी कर्मचारियों पर थोपी थी। कर्मचारियों ने तब भी विरोध किया था और अब भी विरोध कर रहे हैं। लेकिन पूरे भारत देश में आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी सरकार है जिसने कर्मचारियों की बात सुनी और पंजाब में ‘पुरानी पेंशन योजना’ को बहाल किया।'

    यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: पहले चरण में आधे उम्‍मीदवार 5वीं से 12वीं तक पढ़े, 37 अनपढ़