Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Congress President Election: शशि थरूर लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी ने भरी हामी

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 11:20 PM (IST)

    Congress President Election शशि थरूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शशि थरूर को इस बात के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

    Hero Image
    Congress President Election: शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं।

    नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस बारे में उन्होंने तो कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्हें सोनिया से पार्टी अध्यक्ष पद के आगामी चुनाव में उतरने की मंजूरी मिल गई है। अगले कुछ दिनों में वह अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बाद सोनिया गांधी ने थरूर को चुनाव लड़ने की मंजूरी प्रदान की और कहा कि थरूर पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं, कोई भी लड़ सकता है चुनाव 

    वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जयराम रमेश ने कहा- जो कोई भी (कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए) चुनाव लड़ना चाहता है, वह स्वतंत्र है। इस चुनाव में भाग लेने के लिए सभी सदस्‍यों का स्‍वागत है। सोनिया और राहुल गांधी भी लगातार पार्टी के भीतर लोकतंत्र को मजबूत करने की हिमायत करते रहे हैं। कांग्रेस अध्‍यक्ष पद का चुनाव एक खुली, लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है। वैसे इस चुनाव को लड़ने के लिए किसी को किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है...

    चुनाव में उतरने की इच्छा जताई

    सूत्रों ने बताया कि सोनिया के साथ मुलाकात के दौरान थरूर ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में उतरने की इच्छा जताई ताकि पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। जवाब में सोनिया ने उन्हें अनुमति देते हुए कहा कि वह अगर चाहते हैं तो चुनाव लड़ सकते हैं, कोई भी चुनाव लड़ सकता है, वह निष्पक्ष रहेंगी।

    जी-23 में शामिल रहे हैं थरूर

    कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के जी-23 में शामिल रहे थरूर की सोनिया से इस मुलाकात के बाद उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर स्थित लगभग साफ हो गई है। पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने इस संबंध में कहा कि कोई भी जो चुनाव लड़ना चाहता है, इसके लिए स्वतंत्र है और उसका स्वागत है।

    रचनात्मक सुधारों की मांग की

    कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी का लगातार यह रुख रहा है कि यह एक खुली, लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है। चुनाव लड़ने के लिए किसी को भी किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले थरूर ने सोमवार को उस याचिका की पैरवी की जिसमें पार्टी के युवा सदस्यों ने रचनात्मक सुधारों की मांग की है।

    याचिका का किया स्‍वागत 

    थरूर ने उक्त याचिका के स्क्रीनशाट के साथ ट्वीट किया, 'मैं उस याचिका का स्वागत करता हूं जिसे कांग्रेस के युवा सदस्यों का एक समूह प्रसारित कर रहा है। इसमें पार्टी के भीतर रचनात्मक सुधारों की मांग की गई है। इस पर 650 से अधिक लोगों ने अब तक हस्ताक्षर किए हैं। मैं इसकी पैरवी करके खुश हूं।'

    उदयपुर नवसंकल्प को अमल में लाने की कवायद

    याचिका में कहा गया है, 'कांग्रेस सदस्य के तौर पर हमारी यह इच्छा है कि पार्टी को इस तरह मजबूत किया जाए कि उसमें हमारे राष्ट्र की आशाओं और आकांक्षाओं की झलक मिले। हम कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार से अपील करते हैं कि वह यह संकल्प ले कि ब्लाक कमेटी से लेकर कांग्रेस कार्यसमिति तक, पार्टी के सभी सदस्यों को वह साथ लेकर चलेगा और पदभार ग्रहण करने के 100 दिनों के भीतर उदयपुर नवसंकल्प को पूरी तरह लागू करेगा।'

    एक पद' और 'एक परिवार, एक टिकट

    कांग्रेस ने मई में उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के बाद 'उदयपुर नवसंकल्प' जारी किया था जिसमें पार्टी संगठन में कई सुधार सुझाए गए थे। इनमें 'एक व्यक्ति, एक पद' और 'एक परिवार, एक टिकट' की व्यवस्था की बातें प्रमुख हैं।

    17 अक्टूबर को मतदान, नतीजे 19 अक्टूबर को

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

    झारखंड प्रभारी ने भी की सोनिया से मुलाकात

    कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने भी सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने झारखंड के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में सोनिया को अवगत कराया। इस पृष्ठभूमि में यह मुलाकात अहम है कि कुछ सप्ताह पहले झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक बंगाल में कथित तौर पर पैसे के साथ पकड़े गए थे। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का आरोप है कि प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के अशोक गहलोत के प्रस्ताव का राजस्थान कांग्रेस ने किया समर्थन

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अशोक गहलोत के नाम पर सस्‍पेंस के बाद सामने आए दो नाम

    comedy show banner
    comedy show banner