Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Congress New President: Mallikarjun Kharge के राज में क्या होगी राहुल गांधी की भूमिका? खुद ही दिया जवाब

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 02:22 PM (IST)

    Congress New President कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत हासिल की है। उन्होंने शशि थरुर को चुनाव में हराया है। इस बीच राहुल गांधी न ...और पढ़ें

    Hero Image
    Congress New President: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। Congress New President: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जीत हासिल की है। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरुर (Shashi Tharoor) को मात दी है। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7 हजार 897 वोटों से जीत हासिल की और शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष तय करेंगे मेरी भूमिका- राहुल गांधी

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बयान दिया। आंध्र प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहा कि मैं अपनी और ना ही कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ कह सकता हूं। वह काम मल्लिकार्जुन खड़गे का है। मेरी भूमिका क्या होगी वह अध्यक्ष तय करेंगे।

    कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार आज से शुरु हुआ- शशि थरुर

    वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने उन्हें बधाई दी है। शशि थरुर ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमारी पार्टी का पुनरुद्धार वास्तव में आज शुरू हो गया है।

    प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को दी जीत की बधाई

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोटों से जीत हासिल की और शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे 8 गुना ज्यादा वोटों से जीते हैं।

    Congress New President: कांग्रेस का 24 साल बाद बदल गया इतिहास, खड़गे बने नए अध्यक्ष; थरूर की हार

    मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष, 7897 वोट मिले; जानें शशि थरूर को कितने मत मिले