Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mallikarjun Kharge बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, 24 साल बाद बदल गया इतिहास; शशि थरूर की हार

    Congress President Mallikarjun Kharge कांग्रेस का इतिहास 24 साल बाद बदल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं। खड़गे को कुल 7897 वोट मिले। जबकि थरूर को 1072 वोट ही मिले। इसके अलावा 416 वोट खारिज हो गए।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    Congress New President: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की सोनिया गांधी से मुलाकात (फोटो INC)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे। खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। इसी सोमवार को हुए चुनाव के नतीजे आज यानि बुधवार को आ गए हैं। खड़गे ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में खड़गे के सामने कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसे कितने वोट मिले?

    • कुल वोट पड़े- 9,385
    • मल्लिकार्जुन खड़गे- 7897 वोट
    • शशि थरूर- 1072 वोट
    • 416 वोट खारिज

    Shashi Tharoor की खड़गे को बधाई

    खड़गे की जीत का औपचारिक एलान होने से पहले ही थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर उन्हें जीत की बधाई दी।शशि थरूर ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा, 'कांग्रेस का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इसके लिए खड़गे जी की सफलता की कामना करता हूं।' थरूर ने आगे कहा कि एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने सारे शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।

    चुनाव में धांधली का आरोप

    मतगणना मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई थी। काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद शशि थरूर कैंप ने वोटिंग में धांधली के आरोप लगाए। कांग्रेस नेता सलमान सोज ने कहा कि यूपी, पंजाब और तेलंगाना में चुनाव में धांधली हुई। उन्होंने इसको लेकर मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी भी लिखी है।

    Congress में मेरी भूमिका अध्यक्ष तय करेंगे- Rahul Gandhi

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पार्टी में अब भूमिका क्या होगी इसको लेकर उन्होंने जवाब दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपनी और कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं। राहुल ने कहा मेरी भूमिका क्या होगी वह पार्टी अध्यक्ष तय करेंगे।

    ये भी पढ़ें:

    Congress President Election Result 2022 Live Updates: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष, 7897 वोट मिले; जानें शशि थरूर को कितने मत मिले