Congress Prez poll: थरूर ने कहा- कांग्रेस में सुधार की शुरुआत, खड़गे बोले- पार्टी के लिए मिलकर करना है काम
सोमवार सुबह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। इसके नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे। कांग्रेस पार्टी की किस्मत के बारे में 9000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रतिनिधियों को फैसला लेना है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने सोमवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस में सुधार की शुरुआत हो गई है। पार्टी अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ खड़े थरूर ने कहा कि चाहे जो भी नतीजे आएंं, सबसे पुरानी और बड़ी कांग्रेस पार्टी का नया जन्म हो गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का भविष्य इसके वर्करों के हाथ में है। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता खड़गे ने कहा कि पार्टी के विकास के लिए मिलकर काम करना होगा।
सोनिया गांधी को था लंबा इंतजार
सोनिया गांधी ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस चुनाव के लिए अपना वोट डाला और कहा, 'लंबे समय से मैं इसका इंतजार कर रही हूं।' वहीं, कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, 'वे पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव से संतुष्ट हैं और कहा कि चुनाव पारदर्शी तरीके से कराया जा रहा है।'
#WATCH | "I have been waiting for a long time for this thing," says Congress interim president Sonia Gandhi on the party's presidential election pic.twitter.com/9giL5DeOEX
— ANI (@ANI) October 17, 2022
19 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
सोमवार सुबह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। इसके नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे। कांग्रेस पार्टी की किस्मत के बारे में 9000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रतिनिधियों को फैसला लेना है। दरअसल ये सभी इलेक्टोरल कालेज में हैं जो पार्टी चीफ का चुनाव करेंगे।
अपनी जीत पर है पूरा भरोसा- थरूर
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थरूर ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है। कांग्रेस पार्टी की किस्मत इसके वर्करों के हाथ में है। हमारे खिलाफ विषम परिस्थितियां हैं, क्योंकि पार्टी नेता समेत अन्य दूसरे उम्मीदवार के साथ हैं।' थरूर ने खड़गे के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में भी बताया । उन्होंने कहा, 'आज मैंने खड़गे से बात की और कहा कि जो भी होगा, हम मित्र व कलीग रहेंगे।'
पार्टी के लिए मिलकर करना होगा काम- खड़गे
खड़गे ने भी एएनआइ से बात की और कहा, 'यह हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है। एक-दूसरे से हमने मित्रवत तरीके से बात की। हमें एक साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करना होगा। थरूर ने मुझे फोन कर शुभकामनाएं दीं और मैंने भी उन्हें ऐसा ही कहा।'
खास यह है कि इस बार गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद के लिए नहीं खड़ा हुआ है। करीब 137 साल पुरानी इस पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए छठी बार चुनाव कराया जा रहा है। साल 2017 के चुनाव में राहुल गांधी बगैर किसी विरोध के पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।