'शशि थरूर अब हमारे नहीं...', कांग्रेस के सीनियर लीडर के बयान से मची हलचल, पार्टी कार्यक्रम में भी न आने का सुनाया फरमान
कांग्रेस नेता शशि थरूर के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हैं खासकर पीएम मोदी की प्रशंसा के बाद। कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने कहा है कि जब तक थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपना रुख नहीं बदलते उन्हें तिरुवनंतपुरम में पार्टी कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाएगा क्योंकि वह अब हमारे साथ नहीं हैं। थरूर ने कहा है कि वह देशहित में अपने रुख पर कायम रहेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या कांग्रेस नेता शशि थरूर कांग्रेस छोड़ देंगे? यह एक ऐसा सवाल है जो लगातार पूछे जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से जिस तरह शशि थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की प्रशांसा की है, वो कांग्रेस के आलाकमान को रास नहीं आ रही।
वहीं, कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने खुलकर शशि थरूर की आलोचना भी की है। इसी कड़ी में रविवरा को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने कहा कि जब तक शशि थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा।
'वह अब हमारे साथ नहीं हैं'
इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता मुरलीधरन ने ये भी साफ कर दिया कि शशि थरूर अब 'हम हमारे नहीं रहे।' उन्होंने कहा कि थरूर कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य जरूर हैं, लेकिन उनके हालिया बयानों और रुख ने पार्टी की आंतरिक एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं, इसलिए उनके बहिष्कार की बात ही नहीं उठती।
मैं अपने रुख पर कायम रहूंगा: शशि थरूर
हाल ही में कोच्चि के एक कार्यक्रम में बोलते हुए शशि थरूर ने कहा था कि कई लोग उनकी आलोचना इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में देश और सीमाओं से जुड़े घटनाक्रम पर सशस्त्र बलों और केंद्र सरकार का समर्थन किया। शशि थरूर ने यह भी कहा कि मैं अपने रुख पर कायम रहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि यह देशहित में सही है।
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद शशि थरूर, कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी लाइन से हटकर अपने बयान दे रहे थे, जो कि आलाकमान को रास नहीं आ रहा था।
यह भी पढ़ें- 'अगर भारत ही नहीं रहा तो...', नेहरू के नारे का जिक्र कर शशि थरूर ने कांग्रेस को सुनाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।