कभी बसपा के थे सांसद, अब मायावती को ही दिखाई आंख… वक्फ बिल पर राहुल गांधी को घेरने पर भड़के दानिश अली
वक्फ बिल पर संसद में चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के न बोलने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा था। मायावती ने कहा था कि धार्मिक अल्पसंख्यक इन पार्टियों के धोखे से बचने की आवश्यकता को समझें। अब कांग्रेस नेता दानिश अली मायावती पर ही पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने एकमात्र सांसद का भी वोट नहीं दिलवा सकीं।

पीटीआई, नई दिल्ली। वक्फ मुद्दे पर राहुल गांधी की आलोचना करने के लिए बसपा प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता दानिश अली ने शनिवार को कहा कि वह वक्फ विधेयक के खिलाफ बसपा के एकमात्र सांसद का भी वोट नहीं दिलवा सकीं।
उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्या यह किसी के दबाव में हुआ या महज संयोग था। गौरतलब है कि मायावती ने संसद में लंबी बहस के दौरान वक्फ (संशोधन) विधेयक पर नहीं बोलने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आलोचना की थी।
दानिश अली ने साधा निशाना
उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर मुसलमानों का गुस्सा होना और आईएनडीआईए गठबंधन के सहयोगियों का उत्तेजित होना स्वाभाविक है।' इस आलोचना का जवाब देते हुए पिछली लोकसभा में बसपा सांसद रहे दानिश अली ने एक्स पोस्ट में कहा, 'आदरणीय बहन मायावती जी, बसपा के पास सिर्फ एक सांसद रामजी गौतम हैं, आप उनसे भी वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं दिलवा सकीं।
दानिश अली ने पूछा कि क्या यह किसी के दबाव में हुआ या महज संयोग था? कांग्रेस और राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।' मायावती ने इससे पहले एक्स पर लिखा था, 'क्या लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर राहुल गांधी का न बोलना उचित है, जबकि इस मामले पर व्यापक बहस हुई थी।
मायावती ने कहा था कि 'कुछ भी हो, कांग्रेस और भाजपा आरक्षण के अधिकार को अप्रभावी और निरर्थक बनाकर दलितों को कल्याण, सरकारी नौकरियों और शिक्षा से वंचित करने के लिए समान रूप से दोषी हैं। यह महत्वपूर्ण है कि धार्मिक अल्पसंख्यक इन पार्टियों के धोखे से बचने की आवश्यकता को समझें।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।