'राहुल गांधी की चुप्पी से अल्पसंख्यक समाज में आक्रोश', मायावती ने भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना
मायावती ने कहा कि संविधान उल्लंघन का मामला होने के बाद भी राहुल की चुप्पी समझ से परे है। बसपा मुखिया ने इस संदर्भ में इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस के साथ भाजपा पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि देश में बहुजनों के हित कल्याण सरकारी नौकरी व शिक्षा में आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी बनाने में कांग्रेस व भाजपा बराबर की दोषी हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई चर्चा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर उनपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल पर राहुल की चुप्पी से मुस्लिम समाज में आक्रोश और आइएनडीआइए गठबंधन में बेचैनी है।
राहुल की चुप्पी समझ से परे
सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के बाद भी राहुल की चुप्पी समझ से परे है। बसपा मुखिया ने इस संदर्भ में इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस के साथ भाजपा पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि देश में बहुजनों के हित, कल्याण, सरकारी नौकरी व शिक्षा में आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी बनाने में कांग्रेस व भाजपा बराबर की दोषी हैं।
1. वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई लम्बी चर्चा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा कुछ नहीं बोलना अर्थात सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के विपक्ष के आरोप के बावजूद इनका चुप्पी साधे रहना क्या उचित? इसे लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश व इनके इण्डिया गठबंधन में भी बेचैनी स्वाभाविक।
— Mayawati (@Mayawati) April 12, 2025
छलावों से बचने की अपील
उन्होंने अल्पसंख्यकों से इन राजनीतिक दलों के छलावा से बचने की अपील की है। कहा है कि इन दलों की वजह से उत्तर प्रदेश में बहुजनों की स्थिति हर मामले में बदहाल हो हो रही है, जबकि भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने में खुली छूट है। उन्होंने बिजली के निजीकरण को लेकर सरकार को घेरा है। कहा है कि बिजली के निजीकरण से चिंताजनक हालात पैदा हो रहे हैं। सरकार को जनकल्याण का संवैधानिक दायित्व सही ढंग से निभाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।