Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल गांधी की चुप्पी से अल्पसंख्यक समाज में आक्रोश', मायावती ने भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:42 PM (IST)

    मायावती ने कहा कि संविधान उल्लंघन का मामला होने के बाद भी राहुल की चुप्पी समझ से परे है। बसपा मुखिया ने इस संदर्भ में इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस के साथ भाजपा पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि देश में बहुजनों के हित कल्याण सरकारी नौकरी व शिक्षा में आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी बनाने में कांग्रेस व भाजपा बराबर की दोषी हैं।

    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष की चुप्पी पर मायावती ने साधा निशाना

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई चर्चा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर उनपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल पर राहुल की चुप्पी से मुस्लिम समाज में आक्रोश और आइएनडीआइए गठबंधन में बेचैनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल की चुप्पी समझ से परे

    सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के बाद भी राहुल की चुप्पी समझ से परे है। बसपा मुखिया ने इस संदर्भ में इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस के साथ भाजपा पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि देश में बहुजनों के हित, कल्याण, सरकारी नौकरी व शिक्षा में आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी बनाने में कांग्रेस व भाजपा बराबर की दोषी हैं।

    छलावों से बचने की अपील

    उन्होंने अल्पसंख्यकों से इन राजनीतिक दलों के छलावा से बचने की अपील की है। कहा है कि इन दलों की वजह से उत्तर प्रदेश में बहुजनों की स्थिति हर मामले में बदहाल हो हो रही है, जबकि भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने में खुली छूट है। उन्होंने बिजली के निजीकरण को लेकर सरकार को घेरा है। कहा है कि बिजली के निजीकरण से चिंताजनक हालात पैदा हो रहे हैं। सरकार को जनकल्याण का संवैधानिक दायित्व सही ढंग से निभाना चाहिए।