Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Congress Files का दूसरा एपिसोड, BJP ने पेंटिंग के नाम पर उगाही और पद्म भूषण देने का वादा करने का लगाया आरोप

    By Achyut KumarEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 02:29 PM (IST)

    कांग्रेस हिंडनबर्ग-अदाणी मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश कर रही है वहीं भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर उस पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस फाइल्स के दूसरे एपिसोड में उसने यश बैंक के तत्कालीन चेयरमैन पर दबाव बनाकर दो करोड़ की पेटिंग खरीदने का मुद्दा उठाया है।

    Hero Image
    Congress Files: BJP ने पेंटिंग के नाम पर उगाही और पद्म भूषण देने का वादा करने का लगाया आरोप

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Congress Files Second Episode: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस शासनकाल में हुए घोटालों पर आधारित कांग्रेस फाइल्स का दूसरा एपिसोड सोमवार को जारी किया। इस एपिसोड में यश बैंक के तत्कालीन चेयरमैन राणा कपूर पर दबाव बनाकर दो करोड़ रुपये की पेंटिंग खरीदने का मुद्दा उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पैसों का हेरे-फेर करने में माहिर है कांग्रेस'

    हिंडनबर्ग-अदाणी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने की कोशिश कर ही कांग्रेस पर भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर करारा हमला बोला है। कांग्रेस फाइल्स के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने कहा- आप लोग इस एपिसोड में यह देखकर हैरान हो जाएंगे कि भ्रष्टाचार एक्सपर्ट कांग्रेस पैसों का हेर-फेर करने के विभिन्न तरीके सोचने में कितनी माहिर है। ऐसे तरीके, जिनके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं।

    'राणा कपूर को प्रियंका गांधी से पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया गया'

    भाजपा ने एफएटीएफ की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि एफएटीएफ की रिपोर्ट में अब तक आतंकवाद की फंडिंग करने वाले पाकिस्तान जैसे देशों की केस स्टडी होती थी, आज उसमें अब गांधी परिवार के भ्रष्टाचार की केस स्टडी हो रही है। इसी से जुड़ा है यश बैंक के को फाउंडर राणा कपूर का बयान, जो उन्होंने ईडी को दिया। राणा कपूर ने ईडी के सामने खुलासा किया कि उन्हें प्रियंका गांधी से एमएफ हुसैन की बनाई हुई एक पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया गया। इस पेंटिंग की कीमत दो करोड़ रुपये थी। इन रुपयों का उपयोग सोनिया गांधी के इलाज में किया गया।

    '...नहीं तो गांधी परिवार ने खराब होंगे रिश्ते'

    ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, राणा कपूर का यह भी कहना है कि तत्कालीन पेट्रोलिया मंत्री मुरली देवड़ा ने राणा कपूर से यह भी कहा था कि अगर उन्होंने पेंटिंग खरीदने से मना किया तो गांधी परिवार के साथ उनके रिश्ते खराब होंगे।

    'राणा कपूर ने चेक से प्रियंका गांधी को किया भुगतान'

    ईडी की चार्जशीट में राणा कपूर ने यह भी कहा है कि उन्होंने दो करोड़ रुपये का भुगतान प्रियंका गांधी को चेक से किया था। एक मई 2010 को मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने राणा कपूर को एक पत्र लिखा, जिसके माध्यम से राणा कपूर पर दबाव बनाया गया कि वे पेंटिंग को खरीदने के लिए प्रियंका गांधी को पत्र लिखें। इसके अलावा, कई और मैसेज किए गए, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि मिलिंद देवड़ा इस पेंटिंग को खरीदने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।

    'अहमद पटेल ने राणा कपूर को पद्म भूषण देने का किया वादा'

    भाजपा ने कहा, ''इतना ही नहीं, इस पेंटिंग के नाम पर पैसों की उगाही करने के लिए गांधी परिवार की तरफ से अहमद पटेल ने पद्म भूषण देने का वादा भी कर दिया। बेहद शर्म की बात है । क्या कांग्रेस इस प्रश्न का जवाब दे सकती है कि कितने राष्ट्रीय सम्मानों को कांग्रेस ने पैसों से तौला है। कांग्रेस के पास इसका कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस काल के घोटालों के इतने किस्से हैं कि कांग्रेस के पास हिसाब ही नहीं है।''