Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव से पहले गुजरात में क्यों जमा हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता? वेणुगोपाल ने दिया दिलचस्प जवाब

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा हुई और वो पारित हुआ। कल दो और प्रस्तावों पर चर्चा होगी जिनमें एक राष्ट्रीय मुद्दों पर और दूसरा गुजरात के मुद्दों व राजनीतिक स्थिति से जुड़ा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 140 साल के इतिहास में छठवीं बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में हो रही है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:51 PM (IST)
    Hero Image
    पार्टी जल्द ही बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रही: केसी वेणुगोपाल

    पीटीआई, अहमदाबाद। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा कि पार्टी जल्द ही बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रही है। पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के बाद वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि इस बैठक में संगठन को लेकर चर्चा की गई। उनका कहना था- 'हमने इस वर्ष को कांग्रेस संगठन के पूर्ण पुनर्गठन के लिए समर्पित किया है। हम बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रहे हैं और इसके लिए हम दिशानिर्देश तय करेंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) को सशक्त बनाने से जुड़े सवाल पर कहा कि इस बारे में पार्टी के भीतर चर्चा हुई है और निकट भविष्य में इससे जुड़े कदमों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा हुई और वो पारित हुआ।

    कल दो और प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें एक राष्ट्रीय मुद्दों पर और दूसरा गुजरात के मुद्दों व राजनीतिक स्थिति से जुड़ा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 140 साल के इतिहास में छठवीं बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में हो रही है। जब हम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो सरदार पटेल जी के स्मारक में विस्तारित कार्य समिति की बैठक को आयोजित करना हमारा कर्तव्य था।

    साबरबती आश्रम में बेहोश हुए चिदंबरम, बेटे ने कहा- अब वह ठीक

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम मंगलवार को यहां साबरमती आश्रम में बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, संभवत: गर्मी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। 79 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री के बेटे कार्ति ने बाद में एक्स पर बताया कि उनके पिता ठीक हैं और डाक्टरों द्वारा उनकी जांच की जा रही है। यह घटना तब हुई जब कांग्रेस नेता साबरमती आश्रम में एक प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे। इससे पहले दिन में चिदंबरम ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में भाग लिया था।

    उन्होंने कहा, ''सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या एजेंडा है, इस बारे में आपको कल के प्रस्ताव में जानकारी मिलेगी।''

    उन्होंने पटेल से संबंधित विशेष प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा, ''हमारे प्रस्ताव से बिल्कुल साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल जी और नेहरू जी में कैसी अनोखी जुगलबंदी थी। ये दोनों लोग आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई लड़ी।''

    रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि जो लोग सरदार पटेल और नेहरू के रिश्तों के बारे में झूठ फैलाते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि इन दोनों नेताओं का देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'अत्याचार हो रहा है तो खुलकर बोले पार्टी नेता', CWC की बैठक में राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा?