Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी 'वोटर अधिकार यात्रा', राहुल गांधी की लीडरशिप में एकजुट होगा विपक्ष

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:30 PM (IST)

    कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ़ जागरूकता वीडियो जारी किया है जिसमें फ़र्ज़ी वोटिंग के ज़रिए मतदाताओं के अधिकार छीनने का आरोप लगाया गया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग पर सत्ताधारी दल के कब्ज़े में होने का आरोप लगाते हुए नागरिकों से वोट चोरी के खिलाफ़ आवाज़ उठाने की अपील की है। राहुल गांधी 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं।

    Hero Image
    राहुल गांधी 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं।(फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव आयोग को ''वोट चोरी'' के अपने दावों को लेकर लगातार घेरते रहने के लिए खुलासे की अगली किश्त लाने की राहुल गांधी की घोषणा के बाद कांग्रेस ने भी आयोग पर हमले की गति बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में पार्टी ने बुधवार को फर्जी वोटिंग के खिलाफ जागरूकता संबंधी वीडियो जारी कर आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स पोस्ट पर इस वीडियो को साझा कर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अपना वोट का अधिकार नहीं छीनने दें।

    चुनाव आयोग के सत्ताधारी दल के कब्जे में होने का आरोप लगाते हुए खरगे ने नागरिकों से यह भी कहा कि वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाकर वे संवैधानिक संस्थानों को भाजपा के चंगुल से छुड़ाएं। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी फर्जी वोटिंग के खिलाफ बनाए गए पार्टी के ताजा वीडियो को साझा करते हुए लोगों से कहा ''वोट की चोरी" आपके अधिकार की चोरी, आपके पहचान की चोरी है।''

    कांग्रेस ने बुधवार को कथित ''वोट चोरी'' के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए एक नया वीडियो जारी किया जिसमें दिखाया गया है कि कैसे फर्जी वोट डाले जा रहे हैं और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे लोगों से आवाज उठाने और संवैधानिक संस्थाओं को ''भाजपा के चंगुल'' से बचाने का आग्रह कर रहे हैं।

    सभी जिला मुख्यालयों में लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च निकाला जाएगा

    पार्टी के इस एक मिनट के वीडियो में दो आम मतदाताओं के वोट फर्जी लोगों के पहले ही डाल देने का चित्रण करते हुए इसमें बैठे मतदान अधिकारी की साझेदारी दिखाते हुए चुनाव आयोग पर कटाक्ष किया गया है। चुनावी धांधली के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन के कार्यक्रमों की कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा कर दी है जिसके तहत गुरूवार को सभी जिला मुख्यालयों में लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च निकाला जाएगा।

    जबकि वोट चोरी के अपने दावों के साथ-साथ बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण के क्रम में 65 लाख से अधिक लोगों को मतदाता सूची से बाहर करने के चुनाव आयोग के कदम के खिलाफ राहुल गांधी 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं।

    महागठबंधन के तमाम सहयोगी यात्रा में होंगे शामिल

    कांग्रेस नेता की यह यात्रा राज्य के 25 से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी जिसकी तैयारियों का जायजा लेने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेता बुधवार को बिहार पहुंच गए। राजद समेत महागठबंधन के तमाम सहयोगी भी इस यात्रा में पूरी सक्रिय भागीदारी करेंगे।

    कांग्रेस सूत्रों ने साफ संकेत दिया कि मतदाता सूची में भारी हेर-फेर को लेकर पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की करीब 50 लोकसभा सीटों की पहचान की है।

    राहुल गांधी की टीम इन सीटों के चुनाव नतीजों से जुड़े आंकड़ों-तथ्यों का विश्लेषण कर रही है और उचित समयानुसार कांग्रेस नेता इनका खुलासा करेंगे। वैसे वोट चोरी के मामलों को गरम रखने के अपने इरादों का मंगलवार को राहुल गांधी ने भी कहा था पिक्चर अभी बाकी है।

    यह भी पढ़ें- 11 साल बाद हरियाणा में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की हुई नियुक्ति, हुड्डा बोले- मिलकर बीजेपी को सत्ता से करेंगे बाहर