Gujrat Election: गुजरात में कांग्रेस ने उतारी नेताओं की फौज, हर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त
Gujrat Election 2022 कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से आगामी गुजरात चुनाव 2022 के लिए जोनल लोकसभा और अन्य पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है। वहीं 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है।

नई दिल्ली। Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022: कांग्रेस ने आगामी गुजरात चुनाव की निगरानी के लिए सोमवार को कई पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। जबकि पार्टी ने पांच क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। कांग्रेस ने 32 लोकसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में 32 पर्यवेक्षकों और पांच अन्य पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।
एआईसीसी महासचिव मुकुल वासनिक सूरत में मुख्यालय वाले दक्षिण क्षेत्र के लिए पार्टी पर्यवेक्षक होंगे, जबकि मोहन प्रकाश सौराष्ट्र क्षेत्र में चुनावों की देखरेख करेंगे और इसका मुख्यालय राजकोट में होगा।
यह भी पढ़ें- Gujarat Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण बड़ौदा में तैनात होंगे और मध्य क्षेत्र के चुनावों की देखरेख करेंगे और बीके हरिप्रसाद उत्तर क्षेत्र की देखभाल करेंगे और इसका मुख्यालय अहमदाबाद में होगा। कांग्रेस नेता केएच मुनियप्पा पांचवें जोनल आब्जर्वर होंगे।
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रही है, जहां भगवा पार्टी दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है।
बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
Congress deputes Zonal, Lok Sabha and Other Observers for the upcoming #GujaratElection2022, with immediate effect. pic.twitter.com/ts55osmtyo
— ANI (@ANI) November 14, 2022
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बीच कांग्रेस और एनसीपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ेने का एलान कर दिया है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है। बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
गुजरात में 2 चरणों में होगा मतदान
गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे। अपने गृह राज्य गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। उनके लगभग 25 रैलियां करने की उम्मीद है, जिसके जरिए सत्ताधारी दल का लक्ष्य 150 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंचना है।
यह भी पढ़ें- Gujarat Election: कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की दो और लिस्ट जारी की, वडगाम सीट से जिग्नेश मेवाणी को दिया टिकट
4 नवंबर को जारी की थी पहली लिस्ट
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने चार नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी। इसके बाद 10 नवंबर को पार्टी ने 46 नामों की एक और सूची जारी की। वहीं, शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। साथ ही नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची शनिवार को जारी की गई थी। 182 सदस्यीय वाली गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
जिग्नेश मेवाणी समेत इन उम्मीदवारों को दिया टिकट
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने मोरबी से जयंती जेरजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभारवादिया, ध्रांगधरा से छत्तर सिंह गुंजरिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट दिया है। इसके अलावा 33 उम्मीदवारों की छठी सूची में कांग्रेस ने वडगाम (एससी) सीट से जिग्नेश मेवाणी, मनसा से ठाकोर मोहन सिंह, कलोल से बलदेवजी ठाकोर, जमालपुर-खड़िया से इमरान खेड़ावाला, अंकलाव से अमित चावड़ा और दाभोई से बाल किशन पटेल को उतारा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।