Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें और...' CM स्टालिन ने अचानक क्यों लिखी PM मोदी को चिट्ठी? पढ़ें पूरा मामला

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 10:46 PM (IST)

    सऊदी अरब की ओर से हज जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए तय 52000 से अधिक हज स्लॉट रद कर दिया गया है। सऊदी अरब की ओर से उड़ान परिवहन मीना कैंप समेत कई चीजों के लिए समय पर करार का निर्देश दिया गया जिसे प्राइवेट ऑपरेटर्स पूरा नहीं कर सके। सीएम एमके स्टालिन ने निजी हज कोटा अचानक रद किए जाने को लेकर पीएम को पत्र लिखा है।

    Hero Image
    निजी हज कोटा अचानक रद किए जाने को लेकर स्टालिन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    एएनआई, चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने निजी हज कोटा अचानक रद किए जाने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से सऊदी अरब के अधिकारियों से तत्काल संपर्क करने और शीघ्र समाधान की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप से हज कोटा बहाल हो जाएगा और उन्होंने तीर्थयात्रियों और उनके परिवारों को आश्वासन देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें क्या है मामला

    बता दें कि सऊदी अरब की ओर से हज जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए तय 52,000 से अधिक हज स्लॉट रद कर दिया गया है। सऊदी अरब की ओर से उड़ान, परिवहन, मीना कैंप समेत कई चीजों के लिए समय पर करार का निर्देश दिया गया, जिसे प्राइवेट ऑपरेटर्स पूरा नहीं कर सके। भारत सरकार अब इस दिशा में लगी है कि सऊदी की ओर से हज कोटे में कटौती के फैसले में बदलाव करे।

    इस साल समयसीमा नहीं बढ़ाने वाला साऊदी

    बता दें कि प्राइवेट टूर ऑपरेटर के कोटे वाले 52 हजार यात्रियों में बचे 42 हजार यात्री अब हज पर नहीं जा पाएंगे। मंत्रालय ने बताया कि सऊदी अरब की ओर से इस मामले में साफ तौर पर कहा गया है कि इस साल वो किसी भी देश के लिए समयसीमा नहीं बढ़ा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: UP News: हज यात्री इन बातों का रखें खास ध्यान, इस खास एप के जरिए मिलेगी हर सुविधा