Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी एकता के प्रयासों के बीच KCR ने ठोकी PM पद पर दावेदारी, बोले- केंद्र में अगली सरकार BRS की बनेगी

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 12:09 AM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगली सरकार हमारी हमारी और हमारी बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा यह दावा हमारे विरोधी दलों को हजम नहीं हो सकता है किंतु रोशनी के लिए एक चिंगारी ही काफी होती है।

    Hero Image
    केंद्र में अगली सरकार बीआरएस की बनेगी: केसीआर

    हैदराबाद, अरविंद शर्मा। लोकसभा चुनाव में भाजपा के विरुद्ध कांग्रेस, राजद और जदयू की एकता के प्रयासों के बीच भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने केंद्र में अगली सरकार बनाने का दावा किया है।

    आंबेडकर जयंती के मौके पर हैदराबाद में शुक्रवार को देश में बाबा साहेब की सबसे ऊंची (125 फीट) की प्रतिमा के अनावरण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बीआरएस केंद्र में सरकार बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसीआर का यह बयान तब आया है जब दो दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने का संकल्प लिया है।

    नीतीश कुमार ने की इन नेताओं से मुलाकात

    नीतीश कुमार ने आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, भाकपा के महासचिव डी राजा एवं माकपा नेता सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की। केसीआर से बात करने की जिम्मेदारी तेजस्वी को दी गई है। ऐसे में केसीआर के इस बयान से विपक्षी एकता की राह में चुनौती नजर आ रही है।

    जनसभा में समर्थकों के जोश से उत्साहित केसीआर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगली सरकार हमारी, हमारी और हमारी बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा यह दावा हमारे विरोधी दलों को हजम नहीं हो सकता है, किंतु रोशनी के लिए एक चिंगारी ही काफी होती है।

    ''BRS को महाराष्ट्र में मिल रहा जबरदस्त समर्थन''

    केसीआर ने कहा कि बीआरएस को महाराष्ट्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बंगाल, बिहार एवं उत्तर प्रदेश से भी उन्हें ऐसे ही समर्थन की उम्मीद है।

    पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह 2014 में दिल्ली के लिए रवाना हुए थे तो कहा था कि वह आंध्र प्रदेश छोड़ रहे हैं और तेलंगाना लौट आएंगे। उसी आत्मविश्वास के साथ कह रहा हूं कि देश में अगली सरकार हमारी बनेंगी।

    हालांकि, केसीआर ने यह नहीं बताया कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए उन्हें पर्याप्त संख्या कहां से मिल पाएगी, लेकिन दो कदम आगे बढ़ते हुए वादा भी कर दिया कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पूरे देश में 'दलित बंधु योजना' लागू की जाएगी।

    विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे तेलंगाना सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। इसकी शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी। इसके तहत अनुसूचित जाति के परिवारों को उद्यम शुरू करने के लिए सौ प्रतिशत अनुदान के रूप में दस लाख रुपये दिए जाते हैं। इस राशि को लौटाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

    146.50 करोड़ की लागत से बनी बाबा साहेब की प्रतिमा

    हैदराबाद के बीच में झील किनारे कुल 146.50 करोड़ की लागत से बनी बाबा साहेब की प्रतिमा में 360 टन लोहे एवं 114 टन कांसे का इस्तेमाल किया गया है। बाबा साहेब के पोते प्रकाश आंबेडकर इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि थे।

    आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की गई। 50 फीट ऊंचे चबूतरे पर बनाए गए इस प्रतिमा को 98 वर्षीय राम वनजी सुतार ने तैयार किया है, जो पद्म भूषण से सम्मानित हैं। 2016 में आंबेडकर की 125वीं जयंती पर केसीआर ने घोषणा की थी।