Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले BJP का 'मेगा प्लान', भाजपा की कार्यशाला में पहुंचे PM मोदी, लास्ट सीट पर बैठकर बनाई रणनीति

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:10 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भाजपा ने सांसदों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए। कार्यशाला में 2047 तक विकसित भारत और सोशल मीडिया का असरदार इस्तेमाल जैसे विषयों पर चर्चा हुई। सांसदों को संसद सत्र की तैयारी और संसदीय नियमों का प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन उपराष्ट्रपति चुनाव पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी की कार्यशाला (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सांसदों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला शुरू की है। इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और खास बात यह रही कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीछे वाली सीट पर बैठे नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में हुई इस कार्यशाला की शुरुआत सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम् और सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। इसके बाद सांसदों को दो अहम विषयों पर चर्चा करनी थी, '2027 तक विकसित भारत' और 'सोशल मीडिया का असरदार इस्तेमाल'।

    भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी का क्या सम्मान

    भाजपा सांसदों ने इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान भी किया और उन्हें जीएसटी सुधारों के लिए बधाई दी। दोपहर के सत्र में सांसदों को अलग-अलग समितियों में बांटा गया, जहां कृषि, रक्षा, ऊर्जा, रेलवे और परिवहन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

    इसके अलावा संसद सत्र की तैयारी, संसदीय नियम-कायदे और सदन में समय प्रबंधन जैसे विषयों पर भी सांसदों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का दूसरा दिन पूरी तरह उपराष्ट्रपति चुनाव को समर्पित रहेगा। 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने होंगे।

    साउथ इंडिया से आते हैं दोनों उम्मीदवार

    दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं और इस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वहीं, रेड्डी तेलंगाना से हैं और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज भी रह चुके हैं। 67 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल में कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं।

    79 वर्षीय सुदर्शन रेड्डी जुलाई 2011 में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे। वे कई अहम फैसलों के लिए चर्चित रहे, जिनमें काला धन जांच में सरकार की ढिलाई पर सख्त टिप्पणी और छत्तीसगढ़ में सलवा जुडूम को असंवैधानिक करार देना शामिल है।

    'ये बंगाल है... तुम्हारे मुंह में तेजाब डाल दूंगा', भाजपा विधायक को TMC नेता की खुली धमकी के बाद मचा बवाल

    comedy show banner
    comedy show banner