Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये बंगाल है... तुम्हारे मुंह में तेजाब डाल दूंगा', भाजपा विधायक को TMC नेता की खुली धमकी के बाद मचा बवाल

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:20 PM (IST)

    मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक को तेजाब डालने की धमकी दी है। बख्शी ने एक सभा में भाजपा विधायक शंकर घोष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो बंगाल के प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या व बांग्लादेशी बताते हैं उनके मुंह में तेजाब डाल दूंगा।

    Hero Image
    तृणमूल के जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने दी धमकी (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं को धमकी देना कोई नई बात नहीं है। कुछ माह पहले बांकुड़ा के ओंदा के भाजपा विधायक को तृणमूल नेताओं ने हाथ-पैर तोड़ने की धमकी थी। इसके बाद अब मालदा जिले के अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने विधानसभा में भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक व विधायक के मुंह में तेजाब डालने की धमकी दी है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी अब्दुर रहीम ने भाजपा, माकपा और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर काटने की धमकी दी थी। तृणमूल के जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने शनिवार शाम को एक सभा को संबोधित करते हुए तेजाब डालने वाली टिप्पणी की है। एक सभा का आयोजन तृणमूल की ओर से अन्य राज्यों में “बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों पर अत्याचार” के विरोध में किया गया था।

    तृणमूल जिला अध्यक्ष ने निशाना साधा

    अपने भाषण में, बख्शी ने भाजपा विधायक शंकर घोष पर हमला बोला, हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया। बिना नाम लिए उन पर तृणमूल जिला अध्यक्ष ने निशाना साधा। विधानसभा में घोष की ओर से बंगाल के प्रवासी मजदूरों को “रोहिंग्या” व “बांग्लादेशी” बताने वाली पिछली टिप्पणियों का जिक्र करते हुए, बख्शी ने कहा कि जो बेशर्मी से कहते हैं कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर जो बाहर काम करते हैं, वे बंगाली नहीं हैं… वे रोहिंग्या हैं, बांग्लादेशी हैं।

    उन्होंने कहा कि मैंने तब भी कहा था और आज भी कह रहा हूं – अगर मैं तुमसे यह दोबारा सुनूंगा, तो मैं तुम्हारे मुंह में तेजाब डालकर तुम्हारी आवाज जलाकर राख कर दूंगा। तुम्हें पता होना चाहिए कि यह बंगाल है। हम बंगाली तुम्हें बोलने की जगह नहीं देंगे। मैं तुम्हारा चेहरा तेजाब से जला दूंगा।

    बीजेपी के झंडे फाड़ने को कहा

    उन्होंने लोगों से बीजेपी के झंडे फाड़ने और जिले में पार्टी नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करने का आग्रह किया। इस टिप्पणी की भाजपा ने उनके भयान की निंदा की और तृणमूल पर धमकी और हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि इस तरह की धमकियां राज्य चुनावों से पहले तृणमूल की हताशा को सामने रखती हैं।

    उन्होंने कहा कि यह तृणमूल की संस्कृति है। उनका काम लोगों को डराना-धमकाना है। मालदा में अब इस तरह के बयान लगातार आ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अक्सर खबरों में बने रहने के लिए ऐसी बातें कहते हैं। अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल की हार का डर उनके लिए काम कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- मतुआ समुदाय पर टिप्पणी कर फंसी महुआ मोइत्रा, TMC की सांसद ने की सार्वजनिक माफी की मांग

    comedy show banner
    comedy show banner