चिदंबरम के बयान के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस, भाजपा बोली- इनकी पार्टी का कोई भविष्य नहीं
भाजपा ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर दिए गए बयान पर कटाक्ष किया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि चिदंबरम की टिप्पणी से स्पष्ट है कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। भाजपा नेताओं ने आईएनडीआईए गठबंधन को भ्रष्ट और स्वार्थी बताया साथ ही यह भी आरोप लगाया कि गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य सत्ता हासिल करना था।
पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की टिप्पणी पर तंज किया है। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। दरअसल, चिदंबरम ने गुरुवार को विपक्षी गठबंधन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि गठबंधन अभी भी बरकरार है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब इंडी गठबंधन बना था, तो इसका सामान्य लक्ष्य सत्ता में आना था। इसके लिए भले ही उन्हें भारत विरोधी बनना पड़े, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देनी पड़े या सशस्त्र बलों का मनोबल गिराना पड़े।
भाजपा नेताओं ने साधा निशाना
उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं ने 'घमंडी' गठबंधन को खारिज कर दिया है क्योंकि इसके नेता लोगों की सेवा करने के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए एक साथ आए थे। भाटिया ने कहा कि अब चिदंबरम ने कहा है कि इंडी गठबंधन खत्म हो चुका है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आईएनडीआईए में 'कुश्ती-दोस्ती' मॉडल है और यह गठबंधन केवल 'स्वार्थ' के लिए बनाया गया है।
चिदंबरम के बयान पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भविष्यवाणी की है- 'विपक्ष भविष्य में बरकरार नहीं रहेगा, भाजपा एक दुर्जेय संगठन है।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। भाजपा को हराया नहीं जा सकता।
गठबंधन पर चिदंबरम ने दिया था बयान
- इससे पहले सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की पुस्तक 'कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट' के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए चिदंबरम ने कहा, 'विपक्षी गठबंधन का भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है, जैसा कि मृत्युंजय सिंह यादव ने कहा है। उन्हें लगता है कि गठबंधन अभी भी बरकरार है, लेकिन मैं निश्चित नहीं हूं।'
- चिदंबरम की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस के लोग भी यह महसूस करने लगे हैं कि आईएनडीआईए अपने भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने विपक्षी गठबंधन को 'भ्रष्ट नेताओं का एक समूह' बताते हुए कहा कि लोगों ने गठबंधन में विश्वास खो दिया है और आईएनडीआईए को अस्वीकार कर दिया है। सैयद जफर इस्लाम ने विपक्षी गठबंधन को 'घमंडी गठबंधन' करार दिया और कहा कि उनका कोई भविष्य नहीं है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फिर लगा रही ताकत, एक सप्ताह में गठित होंगी जिला कमेटियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।