UPCC : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फिर लगा रही ताकत, एक सप्ताह में गठित होंगी जिला कमेटियां
UPCC पहली बार पार्टी मंडल स्तर पर भी कमेटी गठित करेगी। 20 से 25 बूथ पर एक मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की योजना है। पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अपनी तैयारी करेगी। इसके लिए 823 ब्लाक 3200 मंडल 8135 न्याय पंचायत व 162000 बूथों पर पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 सीट पर प्रत्याशी उतारकर दो पर जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस अब 2027 के चुनाव के लिए कमर कस रही है। प्रदेश में अपने संगठन के पुनर्गठन के लिए 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत कदम बढ़ाएगी। पार्टी ने 25 मई तक जिला कमेटियों तथा 15 अगस्त तक बूथ स्तर की कमेटियों के गठन का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में पार्टी शनिवार को संगठन सृजन कार्यशाला में संगठन के पुनर्गठन की घोषणा करने के साथ ही वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों से संगठन को क्रियाशील करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। प्रदेश में संविधान बचाओ सम्मेलन फिर से शुरू किए जाने के साथ ही जय हिंद सभाएं व अन्य कार्यक्रम होंगे। प्रदेश के सह प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि शनिवार को गांधी भवन में आयोजित संगठन सृजन कार्यशाला में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व सांसद प्रियंका वाड्रा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकती हैं।
पहली बार पार्टी मंडल स्तर पर भी कमेटी गठित करेगी। 20 से 25 बूथ पर एक मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की योजना है। पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अपनी तैयारी करेगी। इसके लिए 823 ब्लाक, 3,200 मंडल, 8,135 न्याय पंचायत व 1,62,000 बूथों पर पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। अगले वर्ष प्रस्तावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पार्टी जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेगी।
पार्टी ने सभी जिला व शहर इकाइयों में दो-दो समन्वयक भी नियुक्त किए हैं। उन्हें भी कार्यशाला में बुलाया गया है। समन्वयक जिलाध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से कमेटी का गठन कराएंगे। हर जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना व उसके प्रभारी की नियुक्ति भी होगी।
हर विधानसभा क्षेत्र में संयोजकों की नियुक्ति के अलावा फ्रंटल संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के पुनर्गठन की भी तैयारी है। कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगे। प्रदेश में अभी प्रतापगढ़ के रामपुर खास के अराधना मिश्रा मोना और महराजगंज के फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी कांग्रेस से विधानसभा सदस्य हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।