सुरजेवाला का गंभीर आरोप, खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रही भाजपा; बासवराज बोम्मई बोले- कराएंगे जांच
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक के लोगों द्वारा कांग्रेस को दिए जा रहे आशीर्वाद से भयभीत और विधानसभा चुनाव में पार्टी की बुरी ...और पढ़ें

बेंगलुरु, एजेंसी। कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को भाजपा के एक उम्मीदवार पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। दूसरी तरफ, भाजपा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
''पूरे मामले की कराएंगे जांच''
मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराएंगे। सुरजेवाला ने कलबर्गी जिले की चित्तपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ की एक कथित आडियो क्लिप भी सुनाई, जिसमें वह कन्नड़ में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह खरगे, उनकी पत्नी और बच्चों का सफाया कर देंगे। हालांकि, राठौड़ ने कहा कि यह सब झूठ है। वह कोई फर्जी आडियो क्लिप चला रहे हैं। कांग्रेस हार के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
सुरजेवाला ने बेंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं आपके सामने एक आडियो क्लिप चलाने जा रहा हूं, जिसमें भाजपा नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार का सफाया करने के लिए उनकी हत्या की साजिश रचते हुए सुनाई दे रहे हैं। इससे ज्यादा गंभीर कुछ नहीं हो सकता।
''खरगे की हत्या की साजिश रच रहे भाजपा नेता''
सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक के लोगों द्वारा कांग्रेस को दिए जा रहे आशीर्वाद से भयभीत और विधानसभा चुनाव में पार्टी की बुरी हार को लेकर आशंकित भाजपा नेता अब खरगे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं।
एएनआई के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने मामले को गंभीरता से लिया है। हम पूरे मामले की जांच कराएंगे और कानून अपना काम करेगा।
इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी राज्य में कम से कम 141 सीटों पर जीत हासिल करेगी। सीएम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसले का पालन किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।