वक्फ कानून पर तेजस्वी यादव के बयान से सियासी उबाल, भाजपा बोली- 'समाजवाद अब नमाजवाद बन गया'
Sudhanshu Trivedi on Waqf Act बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ एक्ट को कूड़ेदान में फेंकने की बात कहने पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और समाजवादी पार्टी का समाजवाद अब नमाजवाद में बदल गया है। त्रिवेदी ने इंडी गठबंधन पर संविधान का अनादर करने का आरोप लगाया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य का सियासी पारा भी आसमान छूने लगा है। आगामी चुनाव प्रचार में वक्फ एक्ट एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। बीते दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वक्फ एक्ट को कूड़ेदान में फेंकने की गुहार लगाई थी, जिसकी आवाज अब दिल्ली तक पहुंच गई है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इसे लेकर तेजस्वी यादव समेत पूरे इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आरजेडी और समाजवादी पार्टी का समाजवाद अब नमाजवाद में बदल चुका है।
सुधांशु ने तेजस्वी पर बोला हमला
तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "हाल ही में हमने आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण किए। बहुत दुख की बात है कि पटना के जिस गांधी मैदान में संविधान की रक्षा के लिए जान की परवाह किए बगैर लाखों लोग एकत्र हुए थे, उसी गांधी मैदान में रैली के दौरान इंडी गठबंधन के बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम संसद से पारित एक कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे।"
पटना के गांधी मैदान में जहां आपातकाल के दौरान संविधान की रक्षा और संविधान के सम्मान के लिए जान की परवाह किए बिना लाखों लोग एकत्र हुए थे, वहां कल एक ऐसी रैली हुई, जिसमें इंडी गठबंधन के सहयोगी, बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि संसद के कानून को (वक्फ बोर्ड कानून) कूड़ेदान में… pic.twitter.com/1ljxQhgGY5
— BJP (@BJP4India) June 30, 2025
आपातकाल पर विपक्ष को घेरा
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, "यह बहुत गंभीर विषय है। एक ऐसा कानून जो संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ है और अदालत में विचाराधीन है। इलाहाबाद और कोलकाता हाईकोर्ट समेत आधा दर्जन हाईकोर्ट के फैसले वक्फ एक्ट के पक्ष में है। इसका अर्थ है कि न संसद का सम्मान और न ही न्यायपालिका का सम्मान। वोट बैंक की चाहत में इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा जो कुछ भी बोला जा रहा है, उससे साफ है कि ये संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की 50 साल पुरानी मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।"
सुधांशु त्रिवेदी ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा-
आरजेडी और समाजवादी पार्टी समेत कई पार्टियां समाजवाद का चोंगा पहनती हैं, लेकिन गरीब और पिछड़े मुस्लिमों के अधिकार के साथ खड़ी नहीं होती हैं। उनके 'समाजवाद' को अगर 'नमाजवाद' कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा।
बिहार में जल्द होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार में इसी साल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी बड़ी पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। NDA के अंतर्गत बीजेपी और जेडीयू एक साथ चुनावी मैदान में उतरेंगी। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन ने बिहार में तेजस्वी को अपना नेता चुना है। तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का सीएम चेहरा हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: वक्फ बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर भड़के डिप्टी सीएम, विरोध कर रहे नेताओं को लेकर कह दी बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।