Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धक्कामुक्की में घायल हुए BJP के दो सांसद, मुकेश राजपूत ICU में भर्ती; राहुल गांधी पर लगे आरोप

    बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी चोटिल हो गए हैं। सारंगी ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के धक्के के कारण उन्हें चोट लगी। आंबेडकर पर टिप्पणी के मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। राहुल और प्रियंका गांधी ने भी संसद परिसर में प्रदर्शन किया। शाह ने राज्यसभा में आंबेडकर को लेकर बयान दिया था जिस पर विवाद हुआ।

    By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Thu, 19 Dec 2024 11:13 AM (IST)
    Hero Image
    संसद में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट (फोटो एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डॉ. आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा। वही, बीजेपी ने कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रताप सारंगी को संसद में चोट लगी है। उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है। धक्कामुक्की में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए हैं। फर्रुखाबाद से सांसद  राजपूत आईसीयू में भर्ती हैं।

    सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गए जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया।

    बीजेपी सांसद के आरोप पर क्या बोले राहुल गांधी?

    प्रताप सारंगी के आरोप के बाद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। राहुल ने कहा, 'ये सब कैमरा में रिकॉर्ड हुआ होगा। मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे।

    उन्होंने आगे कहा कि खरगे जी को भी धक्का दिया गया। हम धक्कामुक्की से प्रभावित नहीं होते, लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे।

    आरएमएल अस्पताल में भर्ती

    बीजेपी के चोटिल सांसद को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी नेता प्रल्हाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और पीयूष गोयल उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे हैं।

    ये भी पढ़ें:

    आंबेडकर पर सियासी घमासान तेज, संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन; बीजेपी ने भी खोला मोर्चा