Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Live Updates: धक्का-ंमुक्की मामले में बड़ा अपडेट, भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी दर्ज करवाई FIR

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 06:11 PM (IST)

    संसद में धक्कामुक्की को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। बीजेपी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने धक्का दिया। धक्के के कारण सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को चोट लगी है। बीजेपी नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पुलिस थाना पहुंचे। वही प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का बचाव किया है।

    Hero Image
    संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन (फोटो- फाइल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष ने शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। विरोध में विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर, संसद में धक्कामुक्की कांड भी देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप

    धक्कामुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए हैं। बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया। राहुल ने बीजेपी के आरोपों को झुठा बताया है। प्रियंका गांधी ने भी राहुल का बचाव किया है।

    Live Updates:

    • संसद मार्ग थाने में कांग्रेस ने भी भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
    • बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
    • अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी ने साजिश शुरू की। मेरी आंखों के सामने खरगे जी को धक्का दिया गया। वह जमीन पर गिर गए। सीपीएम सांसद को भी धक्का दिया गया- प्रियंका गांधी
    • संसद भवन में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में लोकसभा सांसदों की बैठक हुई।
    • आंबेडकर मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित की गई।
    • आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने विरोध मार्च निकाला।
    • भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पार्टी पर बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन किया।

    ये भी पढ़ें:

    'अमित शाह की टिप्पणी भाजपा की पुरानी मानसिकता दर्शाती है', प्रकाश आंबेडकर ने आरएसएस पर भी लगाए आरोप