'अमित शाह की टिप्पणी भाजपा की पुरानी मानसिकता दर्शाती है', प्रकाश आंबेडकर ने आरएसएस पर भी लगाए आरोप
बाबा साहेब आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता पर टिप्पणी भाजपा की पुरानी मानसिकता को दर्शाती है। वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के अस्तित्व में आने से पहले इसके पूर्ववर्ती जनसंघ और आरएसएस ने संविधान को अपनाए जाने के समय बाबा साहेब का विरोध किया था।
पीटीआई, पुणे। बाबा साहेब आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता पर टिप्पणी भाजपा की पुरानी मानसिकता को दर्शाती है। वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के अस्तित्व में आने से पहले इसके पूर्ववर्ती जनसंघ और आरएसएस ने संविधान को अपनाए जाने के समय बाबा साहेब का विरोध किया था।
प्रकाश आंबेडकर ने कहा - बयान में कुछ भी नया नहीं
प्रकाश आंबेडकर ने कहा - ' बयान में कुछ भी नया नहीं है। वे अपनी पुरानी योजनाओं को अमल में नहीं ला पा रहे हैं। कांग्रेस के कारण नहीं, बल्कि बाबा साहेब आंबेडकर के कारण और वे इसी तरह नाराज रहेंगे।' इस बीच, प्रकाश आंबेडकर ने सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की। सूर्यवंशी की कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। उन्हें संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर परभणी शहर में हुई ¨हसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
अमित शाह का वीडियो क्लिप साझा करने पर एक्स ने थमाया कांग्रेसियों का नोटिस
कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ नेताओं को बुधवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुछ वीडियो क्लिप अपने हैंडल पर साझा करने के लिए नोटिस मिले। इसमें उनके द्वारा साझा की गई सामग्री को हटाने के लिए कहा गया है। इसमें कहा गया है कि यह भारत के कानून का उल्लंघन है।
भेजे गए नोटिस पर एक्स या एमएचए के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से कोई पुष्टि नहीं हुई। वैसे कांग्रेस को अपने नोटिस में एक्स ने यह भी उल्लेख किया है कि वह मंच के माध्यम से अपने उपयोगकर्ताओं की बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में दृढ़ता से विश्वास करता है।
कांग्रेस नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहे हैं- अमित शाह
कुछ कांग्रेस सांसदों और नेताओं ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान की 75 गौरवशाली वर्षों की यात्रा पर बहस के जवाब का शाह का एक वीडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें उन्होंने बीआर आंबेडकर के बारे में बात की थी और इसे लेकर विपक्ष पर हमला किया था। कांग्रेस नेताओं ने शाह के भाषण के कुछ विशेष अंश ही साझा किए। शाह ने कहा भी कि कांग्रेस नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहे हैं और राज्यसभा में आबेडकर पर उनकी टिप्पणियों को पूरा दिखाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।