Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में बीजेपी MLA हार्दिक पटेल के बगावती सुर! अपनी ही सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी, CM को लिखी चिट्ठी

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:54 PM (IST)

    भाजपा विधायक हार्दिक पटेल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की है। हार्दिक ने आरोप लगाया है कि कई परियोजनाओं का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    हार्दिक पटेल ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा विधायक हार्दिक पटेल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ तेवर सख्त कर लिए हैं और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने परियोजनाओं का काम शुरू न होने की बात से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है और अन्य समस्याओं के निदान की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी है। ताज्जुब की बात ये है कि हार्दिक खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने क्षेत्र में होने वाले करोड़ों के विकास कार्यों का जिक्र कर चुके हैं।

    शहर की समस्याओं को लेकर लिखा पत्र

    हार्दिक में सीएम को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि 7 महीने पहले मुख्यमंत्री द्वारा जिस अंडर ड्रेनेज लाइन और अंडर वाटर ड्रेनेज लाइन सिस्टम के काम का शिलान्यास किया गया था, उसका एक फीसदी काम भी पूरा नहीं हुआ है। हार्दिक ने ये भी आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र विरमगाम में नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और घरों में गंदा पानी घुस रहा है।

    हार्दिक ने कहा कि 11 केवी की अंडरग्राउंड लाइट का एक प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है। हार्दिक ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर विरमगाम के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वह अपने लोगों के सात मजबूती से खड़े होंगे और जरूरत पड़ी तो धरना भी देंगे।

    हार्दिक ने कहा कि जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया था, वहां ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किया है। बता दें कि हार्दिक पटेल पाटीदार आंदोलन से चर्चा में आए थे और फिर 2020 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन 2022 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। वह विरमगाम से विधायक चुने गए थे।

    यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल और पाटीदार नेताओं को बड़ी राहत! गुजरात सरकार ने वापस लिया राजद्रोह का मामला