बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल और पाटीदार नेताओं को बड़ी राहत! गुजरात सरकार ने वापस लिया राजद्रोह का मामला
बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल दिनेश बांभणिया और अल्पेश कथिरिया ने दावा किया है कि गुजरात सरकार ने उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला वापस ले लिया है। हालांकि राज्य सरकार ने इस मामले में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। साल 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल और उनके साथियों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हुआ था।

विधायक हार्दिक पटेल और पाटीदार नेता दिनेश बांभणिया ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि सरकार ने उनके खिलाफ चल रहे राजद्रोह के मुकदमे को वापस ले लिया है।
हार्दिक पटेल ने लिखा, "सरकार की ओर से पाटीदार आंदोलन के दौरान लगाए गए राजद्रोह के मुकदमे वापस लेने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।" हालांकि राज्य सरकार ने इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
पाटीदार नेता दिनेश बांभणिया ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाटीदार आंदोलन के अहम मामले वापस ले लिए, जिनमें राजद्रोह का गंभीर मामला भी शामिल था..जिसमें हार्दिक, दिनेश, चिराग, अल्पेश और अन्य को आरोपी बनाया गया था..फिर से फैसला लेने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद...सत्यमेव जयते जय सरदार।
આજે મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ દ્વારા પાટીદાર આંદોલન ના મુખ્ય કેસો રાજદ્રોહ સહિત ના ગંભીર કેસ પરત ખેંચવામાં આવ્યા ..જેમાં હાર્દિક ..દિનેશ ..ચિરાગ ..અલ્પેશ સહિત આરોપી બતવામાં આવ્યા હતા ..પરત નિર્ણય લેવા ખૂબ ખૂબ આભાર ....સત્યમેવ જયતે જય સરદાર pic.twitter.com/h3SEDOfeVz
— Dinesh Bambhania (@dineshbambhania) February 7, 2025
हार्दिक पटेल ने एक्स पर क्या कहा?
हार्दिक पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आज भूपेंद्र पटेल की सरकार ने गुजरात में पाटीदार आंदोलन के दौरान मुझ समेत समुदाय के अनेक युवाओं पर दर्ज किए गए राजद्रोह के गंभीर मामलों सहित अन्य मामलों को वापस ले लिया है। मैं समाज की ओर से गुजरात की भाजपा सरकार का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूँ।"
हार्दिक पटेल ने लिखा, "पाटीदार आंदोलन के कारण गुजरात में गैर-आरक्षित वर्गों के लिए आयोग-निगम का गठन हुआ, 1000 करोड़ रुपये की युवा स्वावलंबन योजना लागू हुई और देश में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को 10% आरक्षण का लाभ मिला। मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी, गृह और सहकारिता मंत्री अमितभाई शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।"
गुजरात में हुए पाटीदार आंदोलन के दौरान मेरे समेत समाज के अनेक युवाओं पर लगे गंभीर राजद्रोह समेत के मुक़दमे आज भूपेंद्र भाई पटेल की सरकार ने वापिस लिए है। मैं समाज की ओर से गुजरात की भाजपा सरकार का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) February 7, 2025
पाटीदार आंदोलन से गुजरात में बिन आरक्षित वर्गों के…
अल्पेश कथीरिया ने क्या कहा?
पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "यह मांग लंबे समय से की जा रही है। इसकी घोषणा जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी। कई युवा पुरुष और महिलाएं लंबे समय से जिन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, उन पर काबू पा लिया जाएगा। जो मामले वापस लिये गये हैं वे 2017 से पहले के हैं। हम अब भी मांग करते हैं कि 2017 के बाद दर्ज मामले वापस लिए जाएं।"
पाटीदार नेता ने आगे लिखा, "मैं अपना वक्तव्य वापस लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं। ऐसा नहीं है कि भाजपा में शामिल होने के बाद ही मामला वापस ले लिया गया। लेकिन हमने इसे पहले भी कई बार प्रस्तुत किया है। मामले वापस इसलिए लिए गए हैं क्योंकि नेता पार्टी में शामिल होने के बाद समय-समय पर बैठकें करते रहे हैं और अपना पक्ष रखते रहे हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।