Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल और पाटीदार नेताओं को बड़ी राहत! गुजरात सरकार ने वापस लिया राजद्रोह का मामला

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 07 Feb 2025 05:35 PM (IST)

    बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल दिनेश बांभणिया और अल्पेश कथिरिया ने दावा किया है कि गुजरात सरकार ने उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला वापस ले लिया है। हालांकि राज्य सरकार ने इस मामले में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। साल 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल और उनके साथियों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हुआ था।

    Hero Image
    विधायक हार्दिक पटेल और पाटीदार नेता दिनेश बांभणिया (फोटो सोर्स- जागरण)

    विधायक हार्दिक पटेल और पाटीदार नेता दिनेश बांभणिया ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि सरकार ने उनके खिलाफ चल रहे राजद्रोह के मुकदमे को वापस ले लिया है।

    हार्दिक पटेल ने लिखा, "सरकार की ओर से पाटीदार आंदोलन के दौरान लगाए गए राजद्रोह के मुकदमे वापस लेने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।" हालांकि राज्य सरकार ने इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

    पाटीदार नेता दिनेश बांभणिया ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाटीदार आंदोलन के अहम मामले वापस ले लिए, जिनमें राजद्रोह का गंभीर मामला भी शामिल था..जिसमें हार्दिक, दिनेश, चिराग, अल्पेश और अन्य को आरोपी बनाया गया था..फिर से फैसला लेने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद...सत्यमेव जयते जय सरदार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक पटेल ने एक्स पर क्या कहा?

    हार्दिक पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आज भूपेंद्र पटेल की सरकार ने गुजरात में पाटीदार आंदोलन के दौरान मुझ समेत समुदाय के अनेक युवाओं पर दर्ज किए गए राजद्रोह के गंभीर मामलों सहित अन्य मामलों को वापस ले लिया है। मैं समाज की ओर से गुजरात की भाजपा सरकार का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूँ।"

    हार्दिक पटेल ने लिखा, "पाटीदार आंदोलन के कारण गुजरात में गैर-आरक्षित वर्गों के लिए आयोग-निगम का गठन हुआ, 1000 करोड़ रुपये की युवा स्वावलंबन योजना लागू हुई और देश में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को 10% आरक्षण का लाभ मिला। मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी, गृह और सहकारिता मंत्री अमितभाई शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।"

    अल्पेश कथीरिया ने क्या कहा?

    पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "यह मांग लंबे समय से की जा रही है। इसकी घोषणा जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी। कई युवा पुरुष और महिलाएं लंबे समय से जिन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, उन पर काबू पा लिया जाएगा। जो मामले वापस लिये गये हैं वे 2017 से पहले के हैं। हम अब भी मांग करते हैं कि 2017 के बाद दर्ज मामले वापस लिए जाएं।"

    पाटीदार नेता ने आगे लिखा, "मैं अपना वक्तव्य वापस लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं। ऐसा नहीं है कि भाजपा में शामिल होने के बाद ही मामला वापस ले लिया गया। लेकिन हमने इसे पहले भी कई बार प्रस्तुत किया है। मामले वापस इसलिए लिए गए हैं क्योंकि नेता पार्टी में शामिल होने के बाद समय-समय पर बैठकें करते रहे हैं और अपना पक्ष रखते रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें: हार्दिक पटेल को मिली बड़ी राहत, सरकार के आदेश की अवहेलना करने के मामले में कोर्ट ने सभी आरोपों से किया बरी