Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Politics: तेलंगाना विधानसभा से भाजपा विधायक को किया गया निलंबित, यह है बड़ी वजह

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 03:19 PM (IST)

    Telangana Politics तेलंगाना विधानसभा से भाजपा विधायक एटाला राजेंदर को निलंबित कर दिया गया है। अब वे सत्र के शेष समय के लिए विधानसभा में नहीं जा सकेंगे। उन पर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

    Hero Image
    Telangana Politics: तेलंगाना विधानसभा से भाजपा विधायक एटाला राजेंदर निलंबित (फाइल फोटो)

    हैदराबाद, एजेंसी। Telangana Politics: भाजपा विधायक एटाला राजेंदर (BJP MLA Eatala Rajender) को हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर तेलंगाना विधानसभा (Telangana Legislative Assembly) से वर्तमान सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजेंदर अपनी टिप्पणी वापस लें और माफी मांगें'

    सदन में बोलते हुए, सत्तारूढ़ टीआरएस विधायक डी विनय भास्कर (TRS MLA D Vinay Bhaskar) ने कहा कि राजेंदर द्वारा कुछ दिन पहले की गई कुछ टिप्पणियां अध्यक्ष के प्रति अपमानजनक थीं। उन्होंने मांग की कि राजेंदर अपनी टिप्पणी वापस लें और माफी मांगें।

    सदन के बार राजनीति करना पसंद कर रहे भाजपा विधायक

    जैसे ही राजेंदर ने बोलना शुरू किया, विधायी मामलों के मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने कहा कि भाजपा विधायक अंदर बहस करने के बजाय सदन के बाहर राजनीति करना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल चाहता है कि राजेंदर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें और उन्हें पहले अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए और अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए।

    माफी मांगने के बाद कार्यवाही में ले सकते हैं भाग

    स्पीकर पोचारम श्रीनिवास रेड्डी ने राजेंदर से सदन के मूड के अनुसार जवाब देने को कहा। राजेंदर ने अपनी बात रखने की मांग की और प्रशांत रेड्डी ने कहा कि पूर्व माफी मांगने के बाद कार्यवाही में भाग ले सकते हैं।

    अध्यक्ष ने की निलंबित करने की घोषणा

    एक संक्षिप्त गतिरोध, जिसमें एक मौखिक आदान-प्रदान भी शामिल था, के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने पदों पर अड़े रहे। इस दौरान प्रशांत रेड्डी ने वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए राजेंदर को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया। अध्यक्ष ने राजेंदर को निलंबित करने की घोषणा की।

    ये भी पढ़ें: 'जनता फिर से आंदोलन छेड़े, उससे बेहतर है कि आप पावर रिफॉर्म बिल को वापस ले लीजिए', पीएम मोदी से बोले केसीआर

    ये भी पढ़ें: VHP News: तेलंगाना को जिहादियों का शिकारगाह नहीं बनने देंगे, लव जिहाद व मतांतरण विरोधी कानून जल्द लाएं केंद्र: डा. सुरेंद्र जैन