'जनता फिर से आंदोलन छेड़े, उससे बेहतर है कि आप पावर रिफॉर्म बिल को वापस ले लीजिए', पीएम मोदी से बोले केसीआर
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी से पावर रिफॉर्म बिल को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कृषि कानूनों की तरह जनता एक बार फिर से आंदोलन छेड़े उससे अच्छा है कि पाव रिफॉर्म बिल को वापस ले लीजिए।

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से पावर रिफॉर्म बिल (Power Reform Bill) को वापस लेने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कृषि कानून का भी जिक्र किया।
केसीआर ने तेलंगाना विधानसभा में बोलते हुए कहा, 'आपने (पीएम मोदी) किसान विरोधी तीन कृषि कानून बनाए और उसे आपने वापस भी लिया और माफी भी मांगी। इसलिए गड़बड़ होने से पहले या पूरी जनता फिर से एक आंदोलन छेड़े, उससे बेहतर है कि आप हमारी बात स्वीकार कर पावर रिफॉर्म बिल को वापस ले लीजिए।'
'किसानों को देंगे मुफ्त बिजली'
इससे पहले, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भविष्यवाणी की थी कि 2024 में एक गैर-भाजपा सरकार सत्ता में आएगी। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी देश भर के किसानों को मुफ्त बिजली देगी।
जल्द राष्ट्रीय पार्टी का गठन करेंगे केसीआर
केसीआर ने अटकलों पर विराम लगाते हुए रविवार को कहा कि वे जल्द ही नई पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंने सबसे पहले अप्रैल में राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने की बात कही थी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'अलग-अलग क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों, अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ लंबी चर्चा के बाद वैकल्पिक राष्ट्रीय एजेंडे पर सहमति बनी है, जैसा कि हमने तेलंगाना आंदोलन की शुरुआत से पहले किया था। बहुत जल्द, एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन और उसकी नीतियों का निर्माण होगा।'
एच डी देवगौड़ा और केजरीवाल से की मुलाकात
केसीआर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी से मुलाकात की थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि देश में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले 'तीसरा मोर्चा' बनाने की कवायद तेज हो गई है। बता दें, भाजपा और कांग्रेस दोनों के विरोध में एक 'तीसरा मोर्चा' बनाने की कोशिश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।