'कांग्रेस असल में पाकिस्तान वर्किंग कमेटी', संबित पात्रा ने कसा तंज; बोले- सेना के शौर्य पर कर रहे हमला
सांसद पात्रा ने कहा कि 2019 में हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई थी। वहां के मंत्री और सैन्य अधिकारी आज भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे। ऐसे में कांग्रेस का यह कहना कि कोई एयर स्ट्राइक नहीं हुई है यह केवल सेना ही नहीं बल्कि पूरे देश के मनोबल को चोट पहुंचाता है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह सिर्फ बयान नहीं, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य पर हमला करने की कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति है।
भाजपा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि चन्नी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के तुरंत बाद यह टिप्पणी की। इस तरह यह बाहर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी दिखती है, लेकिन अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है।
भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
उन्होंने यह गंभीर आरोप भी लगाया कि यदि कांग्रेस को हमले की रणनीति बता दी तो बिना देर किए यह सबसे पहले पाकिस्तान को सूचना देने के लिए दौड़ पडेंगे। डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमला हुआ, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का वातावरण है। इस बीच कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई।
बैठक के बाद कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी से एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित करवाई गई, जो पूरी तरह से सुनियोजित रणनीति प्रतीत होती है। चन्नी ने पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई एयर स्ट्राइक नहीं हुई थी। अगर आपके ऊपर बम गिरा हो तो क्या आपको पता नहीं चला? मैंने तो हमेशा इसका सुबूत मांगा है।
राहुल गांधी पर कसा तंज
- उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, मंत्री आरबी तिम्मापुर, हिमाचल प्रदेश के मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद, मणिशंकर अय्यर, विजय वडेट्टीवार और रॉबर्ट वाड्रा के बयान याद दिलाते हुए सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस क्यों बार-बार ऐसे अवसर तलाशती है कि पाकिस्तान की सरकार, सेना और आतंकवादियों को ऑक्सीजन मिल सके?
- भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसा कि पाकिस्तान की संसद में अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की सराहना और जय-जयकार हो रही है तो राहुल गांधी ने सोचा कि हमारे रावलपिंडी अलायंस के दो लोग तारीफ बटोर चुके हैं तो हम पीछे क्यों रहें?
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के 2 टुकड़े कर दें', कांग्रेस के नामी नेता ने PM Modi को दी ये नसीहत, इंदिरा गांधी का भी किया जिक्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।